RAIPUR NEWS : स्वधाम में हुआ स्किन केयर एवं मेकअप कार्यशाला का भव्य आयोजन

RAIPUR NEWS

RAIPUR NEWS : स्वधाम में हुआ स्किन केयर एवं मेकअप कार्यशाला का भव्य आयोजन
RAIPUR NEWS : स्वधाम में हुआ स्किन केयर एवं मेकअप कार्यशाला का भव्य आयोजन

रायपुर न्यूज़। राजधानी के आनंदम वर्ल्ड सिटी के स्वधाम में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्किन केयर एवं मेकअप के विषय में बहुत ही अहम जानकारी दी गयी। कार्यशाला में जुड़ने के पहले कई महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवा कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिसमे उन्हें अपनी स्किन के बारे में और भी ज्यादा जानने और समझने का मौका मिला। इस कार्यशाला को दिल्ली से आई सुप्रसिद्ध महिला पिंकी अंसारी Pinky Ansari ने इस विषय की जानकारी दी। 

स्वधाम में इस कार्यशाला को मंजुला पांडेय Manjula Pandey  एवं अलका चौहान Alka Chauhan ने आयोजन करवाया। कार्यक्रम में स्किन केयर एवं मेकअप के सभी प्रोडक्ट्स मोदी केयर MODI CARE के बताये गए।