Women Viral News: लोगों से खचाखच भरी बस में बिकिनी पहनकर घुसी महिला, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गयी आँखे, देखें विडियो...

Women Viral News: A woman entered a bus packed with people wearing a bikini, people were left teary-eyed after seeing the scene, watch the video... Women Viral News: लोगों से खचाखच भरी बस में बिकिनी पहनकर घुसी महिला, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गयी आँखे, देखें विडियो...

Women Viral News: लोगों से खचाखच भरी बस में बिकिनी पहनकर घुसी महिला, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गयी आँखे, देखें विडियो...
Women Viral News: लोगों से खचाखच भरी बस में बिकिनी पहनकर घुसी महिला, नज़ारा देख लोगों की फटी रह गयी आँखे, देखें विडियो...

Women Viral News :

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला दिल्ली की डीटीसी बस का है. कम कपड़े पहने एक महिला भीड़भाड़ वाली एक क्लस्टर बस में सवार हुई, जिसके बाद चालक-परिचालक को पुलिस बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, केवल अंतर्वस्त्र पहने महिला पंजाबी बाग बस स्टॉप से बस में चढ़ी थी. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “महिला बस में ऐसी हालत में चढ़ी, जिस पर चालक दल और यात्रियों को आपत्ति थी. किसी यात्री ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन किया और 10 मिनट के बाद महिला बस से उतर गई.” (Women Viral News)

बिकिनी पहनकर बस में घुसी महिला

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए 12 सेकेंड के वीडियो में महिला बस के दरवाजे के पास खड़ी हुई नजर आ रही है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह कई यात्री महिला को देखकर असहम महसूस कर रहे हैं और अपनी सीटी से इधर-उधर जा रहे हैं. कड़ी आपत्ति पर बाद में महिला बस से उतर गई. (Women Viral News)

यहाँ देखें विडियो-