Mind Blowing Viral Video: मेट्रो ट्रेन के अन्दर अचानक से आ गयी दूसरी ट्रेन, नजारा देख हिल गये लोग - देखे ये वायरल विडियो...

Mind Blowing Viral Video: Another train suddenly came inside the metro train, people were shocked to see the sight - watch this viral video... Mind Blowing Viral Video: मेट्रो ट्रेन के अन्दर अचानक से आ गयी दूसरी ट्रेन, नजारा देख हिल गये लोग - देखे ये वायरल विडियो...

Mind Blowing Viral Video: मेट्रो ट्रेन के अन्दर अचानक से आ गयी दूसरी  ट्रेन, नजारा देख हिल गये लोग - देखे ये वायरल विडियो...
Mind Blowing Viral Video: मेट्रो ट्रेन के अन्दर अचानक से आ गयी दूसरी ट्रेन, नजारा देख हिल गये लोग - देखे ये वायरल विडियो...

Mind Blowing Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट की मजेदार दुनिया में कभी-कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि सांसें अटक जाती हैं. यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी सचमुच हो सकता है? अभी एक ऐसा ही बहुत हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें जो कुछ दिखाई देगा आंखों पर यकीन करना तक मुश्किल हो जाएगा. वीडियो एक मेट्रो का मालूम होता है. इसमें यात्री आराम से यात्रा कर रहे हैं. शुरुआत में सबकुछ सामान्य दिखाई देता है, मगर अगले सेकंड के दृश्य ने सबको डरा दिया. वीडियो अभी तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. (Mind Blowing Viral Video)

मेट्रो के अंदर आई दूसरी ट्रेन

चंद सेंकड के वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन बिल्कुल खाली पड़ी है. कुछ यात्री ही अंदर बैठे हैं और उनमें से एक यात्री ने अपने मोबाइल का कैमरा ऑन किया है. यात्री ट्रेन के अंदर का वीडियो शूट ही रहा था कि तभी बेचारे की सांसें अटक गई. दरअसल अचानक गोली की रफ्तार से मेट्रो के अंदर ही दूसरी ट्रेन आ गई. (Mind Blowing Viral Video)

देखे विडियो :