Bride Groom Viral News: दुल्हे की जबरदस्त तरीके से हुई एन्ट्री, देखते ही दिल दे बैठी दुल्हन, मेहमान भी रह गये देखते- देखें वीडियो...
Bride Groom Viral News: The groom's entry was made in a tremendous way, the bride was heartbroken on seeing it, the guests were also left watching - watch the video... Bride Groom Viral News: दुल्हे की जबरदस्त तरीके से हुई एन्ट्री, देखते ही दिल दे बैठी दुल्हन, मेहमान भी रह गये देखते- देखें वीडियो...




Bride Groom Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी दूल्हा-दुल्हन अपनी धाकड़ एंट्री से सबको इंप्रेस कर देते हैं. तो कभी उनके रिश्तेदार अपने फनी अंदाज से सबका दिल जीत लेते हैं. अभी फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह शादी स्थल पर पहुंचकर दूल्हा सीटी मार एंट्री से पल भर में दुल्हन का दिल जीत लेता है. दुल्हन भी कुछ देर बाद खुल जाती है और फिर दोनों मिलकर धमाल मचा देते हैं. (Bride Groom Viral News)
दूल्हे ने खूब मचाया धमाल
आजकल की शादियों में एंट्री को भव्य बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन खूब मेहनत करते हैं. वो महीनों तक डांस प्रैक्टिस करते हैं और जब मौका आता है तो धूम मचा देते हैं. इस वीडियो में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें देखेंगे कि दूल्हा एक से एक बॉलीवुड गाने पर डांस कर सबको चकित कर रहा है. वहीं दूसरी ओर दुल्हन उसका अंदाज देख काफी इमोशनल हो रही है. (Bride Groom Viral News)
यहां देखिए वीडियो को-