Bhabhi Dance Viral : सपना चौधरी को पछाड़ दिया भाभी ने, दिखाया ऐसा जबरदस्त घूंघट डांस, देखते रह गये लोग, देखें वीडियो...
Bhabhi Dance Viral: Sapna Chaudhary was defeated by sister-in-law, showed such a tremendous veil dance, people kept watching, watch the video... Bhabhi Dance Viral : सपना चौधरी को पछाड़ दिया भाभी ने, दिखाया ऐसा जबरदस्त घूंघट डांस, देखते रह गये लोग, देखें वीडियो...




Bhabhi Dance Viral :
नया भारत डेस्क : सपना चौधरी एक बहुत अच्छी हरयाणवी डांसर है, और उनके गाने भी खूब चलते है, अभी social मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि कैसे मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने पर एक भाभी देसी अंदाज में डांस कर रही हैं. उन्होंने सिर पर पल्लू ले रखा है और एक से एक डांस स्टेप्स कर रही हैं. उनका शानदार डांस सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है और इस पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. (Bhabhi Dance Viral)
देसी भाभी का डांस धमाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि सिर पर पल्लू रखकर भाभी डांस के लिए आती हैं. जैसे ही सपना चौधरी का गाना बजता है भाभी धमाल मचाना शुरू कर देती हैं. वो काफी हद तक सपना की ही तरह डांस करती नजर आ रही हैं.ऐसा पहली बार नहीं है जब सपना के गाने पर किसी महिला का डांस वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी डांस वीडियो धमाल मचाते रहे हैं. (Bhabhi Dance Viral)
यहां देखें डांस वीडियो-