Social Media Viral Video: जन्मदिन ऐसा कि कभी नही भूल पाएंगे लोग ! फायर कैंडल ने लगा दी आग...
Viral Video: Birthday such that people will never be able to forget! The fire candle started the fire... Viral Video: जन्मदिन ऐसा कि कभी नही भूल पाएंगे लोग ! फायर कैंडल ने लगा दी आग...




Social Media Viral News :
सोशल मीडिया पर हमें हर तरीके की वायरल वीडियोज देखने को मिलते हैं। यहां फनी वीडियो, शादी के वीडियो से लेकर चोरी के वीडियो भी खूब अपलोड किए जाते हैं। जिसे देखकर हम कभी हैरान तो कभी सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा कैसे हुआ। इस तरह की वीडियोज सोशल मीडिया यूजर्स को भी बेहद पसंद होती है। जिसे देखकर आ हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। (Social Media Viral News)
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें आप एक लड़की को उसका जन्मदिन मनाते हुए देख सकते हैं। ये लड़की एक केक के सामने बैठी हुई है। इसके बराबर में एक और महिला खड़ी है जो कि कैंडल को जलाने के लिए माचिस जलाती है।
जैसे ही महिला माचिस जलाकर कैंडल को जलाती है, वैसे ही कुछ ऐसा होता है कि लड़की के दिल की धड़कनें ही थम जाती हैं। दरअसल कैंडल से अचानक आग की लपटें निकलकर उसके चेहरे की तरफ उड़ती हैं। उसके बाद क्या हुआ ये जानने के लिए आप पहले इस वायरल वीडियो को देखें...