Viral Video: इन कुत्तों के सोने का तरीका है बिलकुल अलग, देखें- ये अंदाज...किस कर रहे हो या एक दूसरे को सूंघ रहे हो?
Viral Video: The way these dogs sleep is completely different, see- this style... are you kissing or smelling each other? Viral Video: इन कुत्तों के सोने का तरीका है बिलकुल अलग, देखें- ये अंदाज...किस कर रहे हो या एक दूसरे को सूंघ रहे हो?




Social Media Viral News :
सोशल मीडिया पर जानवरों के बेहद फनी और क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखना दर्शक काफी पसंद करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा कुत्तों के वीडियो पसंद किए जाते हैं क्योंकि आजकल लोग कुत्ते को ही पालतू जानवर के रूप में पालना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। कभी-कभी तो कुत्ते ही ऐसी हरकतें कर देते हैं जिन्हें देख दर्शक खुद को ठहाके लगाने से नहीं रोक पाते हैं। (Social Media Viral)
एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शेयर किया गया है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। ट्विटर पर अपलोड किए गए इस वीडियो में तीन कुत्तों को सोता हुआ दिखाया गया है। लेकिन इनके सोने का तरीका बिलकुल अलग है। ये तीनों कुत्ते अपने मुंह को एक दूसरे से सटाकर एक त्रिकोण बनाते हुए लेटे हुए हैं और खर्राटे भर रहे हैं। (Social Media Viral)
कुत्तों इस ढंग से सोता देख सभी लोग आनंदित होने के साथ ही हैरान भी रहे हैं। यूजर्स वीडियो पर अपने कॉमेंट भी छोड़ रहे हैं। वहीं 57 हजार (57.5k likes) से ज्यादा लोगों ने लाइक का बटन दबाकर वीडियो को पसंद किया है। (Social Media Viral)