KBC 14 VIDEO: केबीसी में आया 200 रुपये कमाने वाला पान वाला, बोले- इतना कमाने में 18 साल लग जाते, पहुंचे 25 लाख के सवाल पर, देखें वीडियो.....
Panwala came in KBC, KBC 14 Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati 14 Latest Episode डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति में पान की दुकान चलाने वाला हॉटसीट पर बैठा। पान वाले की मेहनत और गेम के प्रति पैशन को देख अमिताभ बच्चन भी इंप्रेस्ड हुए। केबीसी में हॉटसीट पर बैठे द्वारकाजीत मंडले महाराष्ट्र में पान की छोटी सी दुकान चलाते हैं। वो दिन के 200 रुपये ही कमा पाते हैं। पहला सवाल 1000 रुपये के लिए होता है। द्वारकाजीत मंडले ने बताया कि केबीसी के पहले सवाल का जवाब उनकी 5 दिनों की कमाई के बराबर है।




Panwala came in KBC, KBC 14 Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati 14 Latest Episode
डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति में पान की दुकान चलाने वाला हॉटसीट पर बैठा। पान वाले की मेहनत और गेम के प्रति पैशन को देख अमिताभ बच्चन भी इंप्रेस्ड हुए। केबीसी में हॉटसीट पर बैठे द्वारकाजीत मंडले महाराष्ट्र में पान की छोटी सी दुकान चलाते हैं। वो दिन के 200 रुपये ही कमा पाते हैं। पहला सवाल 1000 रुपये के लिए होता है। द्वारकाजीत मंडले ने बताया कि केबीसी के पहले सवाल का जवाब उनकी 5 दिनों की कमाई के बराबर है।
द्वारकाजीत मंडले 12 लाख 50 हजार जीत गए हैं। कंटेस्टेंट के इतनी रकम जीतने पर अमिताभ बच्चन भी काफी खुश हुए। इस जीत पर अमिताभ ने द्वारकाजीत से कहा- आपको 18 साल लगते इतना कमाने में। द्वारकाजीत मंडले 13वें सवाल पर पहुंच गए हैं। 13वां सवाल 25 लाख रुपये के लिए है। द्वारकाजीत 25 लाख के सवाल का जवाब दे पाएंगे या नहीं, इसका खुलासा शो ऑनएयर होने पर होगा। द्वारकाजीत को केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने पान भी खिलाया।
क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में आने वाले हर कंटेस्टेंट की अलग जर्नी होती है। केबीसी (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। शो में हर दिन कंटेस्टेंट आते हैं और अपने सामान्य ज्ञान (General Knowledge Questions) के दम पर लाखों जीत कर ले जाते हैं। टीवी के लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कुछ लोगों की कहानियां और स्ट्रगल ऐसे होते हैं जिसे सुन लोगों की आंखें नम हो जाती हैं। कई लोग आकर इंस्पायर कर जाते हैं।