गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, ऐसे जुगाड़ कर सुलझाई समस्या, यहां देखे पूरी विडियो...

A sudden fire broke out in a gas cylinder, the problem was solved by making such arrangements, watch the full video here... गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, ऐसे जुगाड़ कर सुलझाई समस्या, यहां देखे पूरी विडियो...

गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, ऐसे जुगाड़ कर सुलझाई समस्या, यहां देखे पूरी विडियो...
गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, ऐसे जुगाड़ कर सुलझाई समस्या, यहां देखे पूरी विडियो...

Social media Viral News :

 

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि जीवन में ज्ञान होना ही सबकुछ नहीं है, ज्ञान के साथ-साथ अनुभव भी होना चाहिए क्योंकि जहां ज्ञान की सीमाएं खत्म होती है वहीं से अनुभव सफर शुरू होता है. यही कारण है कि बड़े बुजुर्गों ने इस जीवन में ज्ञान से अनुभव को तरजीह दी है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां लोगों ने तमाम तरह के ज्ञान का इस्तेमाल कर लिया लेकिन समस्या से बाहर नहीं आ पाए. लेकिन जैसे ही एक एक्सपीरियंस आदमी आया समस्या तुरंत ही सुलझ गई.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी साइकिल पर एक गैस सिलेंडर को लादकर ले जा रहा होता है। तभी अचानक से उस गैस सिलेंडर में आग लग जाती है. अब खुद को बचाने के लिए पहले तो शख्स ने खुद को सिलेंडर से दूर किया. शख्स को मुसीबत में देख उसे बचाने के लिए चार-पांच लोग भी आए, जिन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी. इसके बाद हर कोई काफी जुगत लगाता है लेकिन किसी तरीके से आग नहीं बुझती, लेकिन इसी दौरान एक ऐसा आदमी आता है. जिसके पास इसको लेकर अनुभव होता है और वो तुरंत ही आग बुझा देता है.

यहां देखिए वीडियो