Bride Groom Video: शादी मंडप में फेरे ले रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी अचानक आ गई बारिश, फिर जो हुआ.., नजारा देख हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Groom Video: The bride and groom were taking rounds in the wedding pavilion, then suddenly it rained, then what happened .., you will not be able to control laughter after seeing the scene – watch the video here… Bride Groom Video: शादी मंडप में फेरे ले रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी अचानक आ गई बारिश, फिर जो हुआ.., नजारा देख हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Groom Video: शादी मंडप में फेरे ले रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी अचानक आ गई बारिश, फिर जो हुआ.., नजारा देख हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...
Bride Groom Video: शादी मंडप में फेरे ले रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी अचानक आ गई बारिश, फिर जो हुआ.., नजारा देख हंसी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे आप- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : अभी पुरे देशभर में शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियोज खूब वायरल हो रहे है. अभी एक और वीडियो सामने आया है, वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है. इसमें देख सकते हैं कि शादी वाले दिन भारी बारिश आ गई. ओले पड़ गए. भीगने के डर से मेहमान इधर-उधर छिप गए लेकिन दू्ल्हा-दुल्हन मंडप में डटे रहे. अंत में जाकर उन्होंने छतरी उठा ली और फेरे लेकर ही माने. दूल्हा-दुल्हन की यह हरकत सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रही है. (Bride Groom Video)

बारिश में फेरे लेने लगे दूल्हा दुल्हन

अक्सर आपने देखा होगा कि शादियों में बारिश आ जाती है सारी तैयारियां बर्बाद हो जाती हैं. सभी इसी कामना में रहते हैं कि कब बारिश बंद हो और शादी संपन्न हो. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. इसमें देख सकते हैं कि शादी वाले दिन बारिश आ जाती है. सभी मेहमान इधर-उधर भाग जाते हैं. लेकिन यहां दूल्हा-दुल्हन डटे रहते हैं. छतरी लेकर दोनों फेरे पूरे करने में लग जाते हैं. (Bride Groom Video)

वायरल हुआ शादी का यह वीडियो-