Son Gave Surprise Gift to Father: बेटे ने अपने पिता को दिया ऐसा सरप्राइज, देखते ही पिता ने लगाया गले, नज़ारा देख भावुक हुए लोग- यहाँ देखें वीडियो...
Son Gave Surprise Gift to Father: Son gave such a surprise to his father, father hugged him on seeing it, people got emotional seeing the scene – watch the video here… Son Gave Surprise Gift to Father: बेटे ने अपने पिता को दिया ऐसा सरप्राइज, देखते ही पिता ने लगाया गले, नज़ारा देख भावुक हुए लोग- यहाँ देखें वीडियो...




Son Gave Surprise Gift to Father :
नया भारत डेस्क : परिवार हो या करीबी दोस्तों का ग्रुप, सब उसके बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए कुछ सरप्राइज प्लान करते हैं ताकि उस दिन को और भी ज्यादा खास बनाया जा सके. बर्थडे सरप्राइज से जुड़ा एक ऐसा बहुत खास वीडियो सामने आया है. इसमें एक बेटे ने अपने पिता को ऐसा बर्थडे गिफ्ट दिया, जिसे देखते ही वो फूट-फूटकर रोने लगी. पिता को यूनिक बर्थडे गिफ्ट देने वाला बेटे का ये वीडियो नेटिजन को भी बहुत पसंद आया है. (Son Gave Surprise Gift to Father)
बेटे ने पिता को दिया सरप्राइज गिफ्ट
बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए शख्स का पूरा परिवार किसी आलीशान होटल में पहुंचा है. लगता है कि शख्स को अभी तक मालूम नहीं हुआ कि आज उनकी जिंदगी का बहुत खास दिन है. वो बस आराम से परिवार के साथ डिनर टेबल पर बैठे हैं. मगर इसी बीच टेबल से एक लड़का खड़ा हुआ और पिता की आंखें बंद कर ली. इधर ऐसा होता देख पिता तुरंत भांप गए कि आज कोई खास दिन है. फिर वो भी चुपचाप ही बैठे रहे. (Son Gave Surprise Gift to Father)
भावुक कर देगा वीडियो
दरअसल पिता को स्पेशल सरप्राइज देने के लिए उनका छोटा बेटा खुद केक लेकर पहुंचा. इधर जैसे ही पिता की आंखों से हाथ हटा सामने टेबल पर केक रखा देखा. मगर केक से ज्यादा लंबे समय बाद बेटे को सामने खड़ा देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मानो बेटे का होना ही उनके लिए सबसे बड़ा सरप्राइज. वो तुरंत उठ खड़े हुए उसे गले लगा लिया और आंखों से आंसू बहने लगे. (Son Gave Surprise Gift to Father)
वायरल हुआ वीडियो-