Singing Viral News : 'बहारों फूल बरसाओ' गाना को खेत में काम करते-करते बुजुर्ग महिला ने ऐसे गाया, वीडियो देख खुश हो गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Singing Viral News: The song 'Baharon Phool Barsao' was sung by an elderly woman while working in the field, people were happy to see the video - watch the video here... Singing Viral News : 'बहारों फूल बरसाओ' गाना को खेत में काम करते-करते बुजुर्ग महिला ने ऐसे गाया, वीडियो देख खुश हो गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Singing Viral News : 'बहारों फूल बरसाओ' गाना को खेत में काम करते-करते बुजुर्ग महिला ने ऐसे गाया, वीडियो देख खुश हो गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...
Singing Viral News : 'बहारों फूल बरसाओ' गाना को खेत में काम करते-करते बुजुर्ग महिला ने ऐसे गाया, वीडियो देख खुश हो गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Singing Viral News :

 

नया भारत डेस्क : आजकल इन्टरनेट की वजह से लोग रातों-रात सितारे बन जाते है, लोग खूब फेमस हो जाते है अभी एक दादी का वीडियो सामने आया है, जो खेत में काम करते-करते सिंगिंग कर रही हैं. उन्होंने इस अंदाज में सिंगिंग की जिसे देख पूरा इंटरनेट इंप्रस हो रहा है. देख सकते हैं कि दादी साल 1966 में आई फिल्म ‘सूरज’ का गाना ‘बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है.’ गा रही हैं. (Singing Viral News)

दादी ने गाया गाना

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बुजुर्ग महिला खेत में काम कर रही है. साथ ही ‘बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है.’ को गुनगुना रही है. उन्होंने जिस कॉन्फिडेंस में गायकी की उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि इस गाने को लीजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी ने गाया था. (Singing Viral News)

यहां देखिए दादी की सिंगिंग-