Boys Crossed All Limits : इन्टरनेट पर भौकाल मचाने के लिए लड़को ने पार कर दी सारी हद, हथियारों के साथ गाड़ी पर चढ़ कर करने लगे ऐसी हरकत- यहाँ देखें वीडियो...

Boys Crossed All Limits : इन्टरनेट पर भौकाल मचाने के लिए लड़को ने पार कर दी सारी हद, हथियारों के साथ गाड़ी पर चढ़ कर करने लगे ऐसी हरकत- यहाँ देखें वीडियो...
Boys Crossed All Limits : इन्टरनेट पर भौकाल मचाने के लिए लड़को ने पार कर दी सारी हद, हथियारों के साथ गाड़ी पर चढ़ कर करने लगे ऐसी हरकत- यहाँ देखें वीडियो...

Boys Crossed All Limits:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर छाने के लिए हर कोई एक से बड़कर एक रील बना रहे हैं. कोई हाइवे पर गाड़ी घुमाकर स्टंट करने लगता है. तो कोई हथियार को लहराकार वीडियो बनाने लगता है ताकि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ जाए. अभी फिर से इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है. नोएडा में युवकों ने खुलेआम थार पर सवार होकर हथियार लहराते हुए वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Boys Crossed All Limits)

थार पर लहरा दिया हथियार

नोएडा में रील बनाने के लिए युवक बाइक पर या कार पर अक्सर स्टंट करते नजर आते हैं. इस दौरान वह यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई देते हैं. लेटेस्ट वायरल वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें करीब 9-10 युवक थार गाड़ी पर बैठे हुए हैं और हरियाणवी सॉन्ग पर हथियार लहरा रहे हैं. मामला पुलिस तक पहुंचा तो इन पर 25 हजार 500 रुपये का चालान किया गया. (Boys Crossed All Limits)

यहाँ देखें वीडियो-