Snake Ka Video: बीच सड़क पर एक-दूसरे को जमकर पीटते हुए नजर आये दो शख्स, फिर लड़ाई के बीच एक ने निकाला किंग कोबरा, फिर जो किया सामने वाला भी हिल गया...

Snake Ka Video: Two people were seen beating each other fiercely in the middle of the road, then in the middle of the fight, one took out King Cobra, then whatever he did, the person in front was also shaken... Snake Ka Video: बीच सड़क पर एक-दूसरे को जमकर पीटते हुए नजर आये दो शख्स, फिर लड़ाई के बीच एक ने निकाला किंग कोबरा, फिर जो किया सामने वाला भी हिल गया...

Snake Ka Video: बीच सड़क पर एक-दूसरे को जमकर पीटते हुए नजर आये दो शख्स, फिर लड़ाई के बीच एक ने निकाला किंग कोबरा, फिर जो किया सामने वाला भी हिल गया...
Snake Ka Video: बीच सड़क पर एक-दूसरे को जमकर पीटते हुए नजर आये दो शख्स, फिर लड़ाई के बीच एक ने निकाला किंग कोबरा, फिर जो किया सामने वाला भी हिल गया...

Sanp Ka Video :

 

नया भारत डेस्क : लड़ाई में लात-घूंसे के अलावा लाठी-डंडा चलना आम बात है. आए दिन सोशल मीडिया पर इसी तरह की लड़ाई के वीडियो वायरल होते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो किसी को भी हिला सकता है. यह वीडियो है दो लोगों के बीच लड़ाई का, जो बीच सड़क पर एक दूसरे को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि एक शख्स लड़ाई में सांप निकाल लेता है और फिर सांप से ही सामने वाले बंदे को पीटने लगता है. शख्स के हाथों में सांप देखकर सामने वाला शख्स बुरी तरह घबरा जाता है और मौके से भागने की कोशिश में लग जाता है. बात पुलिस तक पहुंचती है तब जाकर लड़ाई शांत होती है.

सांप से बंदे को पीटने लगा शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स किसी बात पर आपस में भिड़ जाते हैं. बीच सड़क पर ही दोनों में लात-घूंसे चलने लगते हैं. कुछ देर बाद लड़ाई में ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है जो हर किसी के होश उड़ा रहा है. दरअसल, लड़ाई के बीच एक बंदा सांप निकाल लेता है और फिर उसे लाठी डंडे की तरह इस्तेमाल करने लगता है. 

ट्विटर पर देखें वीडियो