Free Editing App: खराब सी फोटो-वीडियो में जान डाल देंगे ये फ्री एप्प, कलर करेक्शन, ब्राइटनेस सबकुछ बस एक क्लिक में...
Free Editing App: This free app will bring life to a bad photo-video, color correction, brightness, everything in just one click... Free Editing App: खराब सी फोटो-वीडियो में जान डाल देंगे ये फ्री एप्प, कलर करेक्शन, ब्राइटनेस सबकुछ बस एक क्लिक में...
Free Editing App :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर कोई अपने बढ़िया से बढ़िया फोटो-वीडियो अपलोड करना चाहता है. लेकिन अगर आपको अपनी अलग पहचान बनानी है तो आपको अपने कंटेंट को बेहतरीन तरीके से एडिट करना होगा. केवल फोटो क्लिक करना ही काफी नहीं होता है उस फोटो को क्रिएटिव तरीके से बनाना और एडिट करना भी जरूरी होता है. फोटो-वीडियो में जब तक कलर करेक्शन, ब्राइटनेस आदि सही नहीं होंगे तो लोगों को आपका कंटेंट ज्यादा पंसद नहीं आता है. ऐसे में यहां जानें कि आप अपनी फोटो-वीडियो को एडिट करने के लिए किन-किन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Free Editing App)
Picsart एआई फोटो एडिटर
इस ऐप पर आप फ्री में एआई इमेज भी क्रिएट कर सकते हैं. इस ऐप पर आप अपनी फोटो और वीडियो दोनों एडिट कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स, इफेक्ट्स, फिल्टर्स और टूल्स मिलते हैं. इनकी मदद से आप अच्छी फोटो और वीडियो बना सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 रेटिंग मिली हुई है. वहीं अब तक इस ऐप को 1 बिलियन से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं. (Free Editing App)
Snapseed ऐप पर करें शानदार एडिटिंग
इस ऐप पर आपको कई एडिटिंग टूल्स मिल रहे हैं. जिसमें पिक्सआर्ट ऐप की तरह से एक बढ़कर एक फिलटर्स, इफेक्ट्स और एडिटिंग टूल्स मिल रहे हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली हुई है. इस ऐप को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं. (Free Editing App)
Lightroom फोटो-वीडियो एडिटर
इस ऐप पर आपको कई सारे प्रिसेट्स मिलते हैं. इनकी मदद से फोटो-वीडियो के हिसाब से सेटिंग मिल जाती है. इसमें एडिटिंग करना बेहद आसान है, इस पर आप आसानी से अपने कंटेंट को बढ़िया क्वालिटी का बना सकते हैं. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म से इंस्टॉल कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.5 रेटिंग मिली हुई है. अब तक इस ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं. अगर आप चाहें तो इन सभी ऐप्स के प्रीमियम पैकेज भी ले सकते हैं. इनके प्रीमियम वर्जन पर आपको ज्यादा अच्छे एडिटिंग टूल्स मिल जाते हैं. (Free Editing App)
Sandeep Kumar
