CG- गोल्डन माला की सच्चाई VIDEO: क्या कांग्रेस के अधिवेशन में नेताओं को पहनाई गई सोने की माला?... वायरल दावे का सच CM भूपेश ने बताया... बोले- सोने से भी ज्यादा कीमती है ये माला... देखें वीडियो.....

Viral Video, Truth of Golden Garland, CM Bhupesh Baghel told truth of viral claim, Raipur, Chhattisgarh

CG- गोल्डन माला की सच्चाई VIDEO: क्या कांग्रेस के अधिवेशन में नेताओं को पहनाई गई सोने की माला?... वायरल दावे का सच CM भूपेश ने बताया... बोले- सोने से भी ज्यादा कीमती है ये माला... देखें वीडियो.....
CG- गोल्डन माला की सच्चाई VIDEO: क्या कांग्रेस के अधिवेशन में नेताओं को पहनाई गई सोने की माला?... वायरल दावे का सच CM भूपेश ने बताया... बोले- सोने से भी ज्यादा कीमती है ये माला... देखें वीडियो.....

Viral Video, Truth of Golden Garland, CM Bhupesh Baghel told truth of viral claim

Raipur, Chhattisgarh: कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन के दौरान सीएम भूपेश की ओर से अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये माला सोने की है. राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने पार्टी के बड़े नेताओं का स्वागत माला पहनाकर किए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सोने की माला पहनाने की अफवाह उड़ गई. दावे का सच खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो जारी करके इस माला को बनाने की पूरी प्रोसेस को दिखाएं. ये घास से बनी माला थीं. 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की "झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो, जितना ज़ोर से बोल सकते हो, उतना बोलो".. इस सूत्र पर चलने वाले इस अनमोल तोहफे का भी अपमान कर रहे हैं, साथ ही प्रकृति पुत्रों/पुत्रियों की कला और #छत्तीसगढ़ की संस्कृति का भी. आख़िर छत्तीसगढ़ के लोगों, यहाँ की संस्कृति से भाजपा को इतनी नफ़रत क्यों है? कवर्धा के बैगाओं के नेता इतवारी बैगा बताते हैं कि इसमें सूताखर नाम की घास और मुआ के फूल की डंडी का प्रयोग होता है और एक एक हार हाथ से बहुत मेहनत से बनाया जाता है. इसे बीरन माला कहते हैं.

कवर्धा के बैगाओं के नेता इतवारी बैगा बताते हैं कि इसमें सूताखर नाम की घास और मुआ के फूल की डंडी का प्रयोग होता है और एक एक हार हाथ से बहुत मेहनत से बनाया जाता है. इसे बीरन माला कहते हैं. रुचिर गर्ग ने लिखा - हार सोने से भी अनमोल हैं. स्टेयरिंग कमेटी की बैठक में जाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मीरा कुमार, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया जैसे नेताओं को भूपेश बघेल ने घास से बनी माला पहनाई.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा की सोने से भी ज्यादा कीमती है. ये छत्तीसगढ़ के अलावा कहीं और नहीं मिलेगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हां सीएम भूपेश ने अपने अतिथियों को सोने की माला पहनाई है. वो सोने की माला जो छत्तीसगढ़ के माटीपुत्रों ने अपने हाथों से बनाई है. वह माला जो छत्तीसगढ़ के स्वर्णभूमि की घास से उपजी है.