Baboon and Tiger Viral News: खूंखार बाघों से उलझ गया शरारती लंगूर, कभी पूंछ खींचता, तो कभी कान मरोड़ता, फिर जो हुआ... नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...
Baboon and Tiger Viral News: The mischievous langur got entangled with the ferocious tigers, sometimes pulling the tail, sometimes twisting the ears, then what happened... You will not believe the sight - watch the video... Baboon and Tiger Viral News: खूंखार बाघों से उलझ गया शरारती लंगूर, कभी पूंछ खींचता, तो कभी कान मरोड़ता, फिर जो हुआ... नज़ारा देख नहीं होगा यकीन- देखें वीडियो...




Langur Aur Bagh Ka Video:
नया भारत डेस्क : दर और लंगूर अपने शरारती स्वभाव के लिए पहचान रखते हैं तो वहीँ बाघ अपने खूंखार रूप के लिए जाना जाता है. शिकार दिखते ही बाघ उस पर जोरदार हमला करके दबोच लेता है. वहीं बंदर जंगल में अन्य जानवरों के साथ मस्ती की सारी हदें पार कर देता है. सोशल मीडिया पर इन्हीं दोनों जानवरों से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि जंगल में लंगूर कैसे दो बाघों के साथ जमकर शरारत करता है. फ्रेम में दिख रहा हर एक नजारा लोगों को क्रेजी कर रहा है. (Baboon and Tiger Viral News)
बाघों से लंगूर का पंगा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में दो बाघ एक पेड़ के नीचे आराम फरमा रहे होते हैं. तभी पेड़ पर बैठे लंगूर का नजर उन पर पड़ जाता है. बाघों को देखते ही लंगूर को शरारत सूझने लगती है. फिर क्या था वो पेड़ से उतरता है और बाघों की पूंछ खींचकर भाग जाता है. बाघ उस पर गुर्राते हैं लेकिन वो मानता नहीं है. पीछे से जाकर लंगूर ने कई बार बाघों को थप्पड़ भी रसीद कर दिया. बाघ यहां चाहकर भी उसे पकड़ नहीं पा रहे हैं. लंगूर ने अंत में कई बार बाघों के कान भी खींच लिए. (Baboon and Tiger Viral News)
बाघों का प्लान भी गया बेकार
बाघों ने अंत में प्लान बनाया और एक पेड़ के पीछे छिप गए कि आते ही वो लंगूर को दबोच लेंगे. मगर यहां भी लंगूर उन पर भारी पड़ गया. बाघों की चलाकी पर उसने एक्स्ट्रा चालाकी लगा दी और फिर से उन्हें छेड़कर पेड़ पर भाग गया. चाहकर भी बाघ लंगूर को पड़क नहीं पा रहे थे. लंगूर इस दौरान इतनी फुर्ती दिखाता है कि बाघ बस हाथ ही मलते रह जाते हैं. (Baboon and Tiger Viral News)
यहां देखें वीडियो:-