Cricket Dance: मार्केट में आ गया नया डांस, 'क्रिकेट डांस', पहले कभी नहीं देखा होगा- देखे मजेदार विडियो...
Cricket Dance: A new dance has arrived in the market, 'Cricket Dance', never seen before - watch the funny video... Cricket Dance: मार्केट में आ गया नया डांस, 'क्रिकेट डांस', पहले कभी नहीं देखा होगा- देखे मजेदार विडियो...




Cricket Wala Dance:
नया भारत डेस्क : आपने अभी तक बाराती डांस, नागिन डांस और मुर्गा डांस खूब देखे होंगे लेकिन कभी क्रिकेट वाला डांस नहीं देखा होगा. अभी एक शख्स का ऐसा वीडियो ध्यान खींच रहा है जिसमें एक उसने क्रिकेट के शॉट्स और कैच को ही डांस मूव्स बना लिया है. शादी से जुड़े किसी फंक्शन में वो अपने इस हुनर को दिखा रहा है. लोग शख्स के इस यूनिक डांस पर ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. (Cricket Dance)
क्रिकेट वाला डांस कर छा गया शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शादी का कोई फंक्शन चल रहा है. पूरा माहौल संगीतमय हो रखा है. सभी गाना गा रहे और डांस कर रहे हैं. तभी दूल्हे का दोस्त वहां आता है क्रिकेट वाला डांस शुरू कर देता है. कभी वो बॉलिंग करते-करते डांस कर रहा है तो कभी शॉट्स लगाकार नए-नए मूव्स दिखा रहा है. इतना ही नहीं उसने रनिंग और कैचिंग को भी डांस मूव्स में कन्वर्ट कर दिया. मौके पर मौजूद मेहमानों ने उसके डांस को खूब चीयर किया और जमकर तालियां बजाईं. (Cricket Dance)
खूब वायरल हो रहा है वीडियो-