Bride Viral News: विदाई में दुल्हन की दहाड़ पर सकपका गया दूल्हा, चिल्लाकर बोली- 'मम्मी जल्दी बुलाई लियो रे...'- देखें वीडियो...

Bride Viral News: The groom got scared at the roar of the bride during the farewell, shouted - 'Mummy, call me quickly Leo...' - watch video... Bride Viral News: विदाई में दुल्हन की दहाड़ पर सकपका गया दूल्हा, चिल्लाकर बोली- 'मम्मी जल्दी बुलाई लियो रे...'- देखें वीडियो...

Bride Viral News: विदाई में दुल्हन की दहाड़ पर सकपका गया दूल्हा, चिल्लाकर बोली- 'मम्मी जल्दी बुलाई लियो रे...'- देखें वीडियो...
Bride Viral News: विदाई में दुल्हन की दहाड़ पर सकपका गया दूल्हा, चिल्लाकर बोली- 'मम्मी जल्दी बुलाई लियो रे...'- देखें वीडियो...

Dulhan Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : शादियों में विदाई के समय दुल्हन और उसके घरवालों के साथ-साथ शादी में शामिल हुए मेहमान भी इमोशन हो जाते है. लेकिन कई बार दुल्हनें इस तरह से विदाई में रोने लगती हैं जिसे देखने के बाद ना चाहते हुए भी हंसी निकल जाती है. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें विदाई के समय दुल्हन गरज-गरज कर रोना शुरू कर देती है और दूल्हे के साथ जाना ही नहीं चाहती. मगर फ्रेम में कैद हुआ अंत का नजारा किसी के भी होश उड़ा देगा. (Bride Viral News)

ऐसी विदाई नहीं देखी होगी

वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो में आप देखेंगे कि शादी संपन्न हो चुकी है. अब दुल्हन की विदाई की तैयारी चल रही है. दूल्हा कार में बैठकर दुल्हन को साथ ले जाने के इंतजार में है. कुछ ही सेकेंड बाद दुल्हन रोना शुरू कर देती है. वो इस तरह से रोना शुरू करती है जिसे देख कितनों की हंसी निकल जाती है. विदाई में दुल्हन दहाड़ें मार-मारकर रोना शुरू कर देती है. वो दूल्हे के साथ जाने से साफ मना कर देती है. बाद में दुल्हन को टांग कर गाड़ी की तरफ एक शख्स ले जाने लगता है. इस दौरान वो अपने मम्मी-पापा से जल्दी घर बुला लेने की गुहार लगाती है. (Bride Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को-