Stunt Viral News: कभी नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट, जेब में हाथ डाला और कार की खिड़की में कूद गया शख्स, हिला कर रख देगा वीडियो...

Stunt Viral News: You might have never seen such a stunt, a man put his hand in his pocket and jumped into the car window, the video will shock you... Stunt Viral News: कभी नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट, जेब में हाथ डाला और कार की खिड़की में कूद गया शख्स, हिला कर रख देगा वीडियो...

Stunt Viral News: कभी नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट, जेब में हाथ डाला और कार की खिड़की में कूद गया शख्स, हिला कर रख देगा वीडियो...
Stunt Viral News: कभी नहीं देखा होगा ऐसा स्टंट, जेब में हाथ डाला और कार की खिड़की में कूद गया शख्स, हिला कर रख देगा वीडियो...

Viral Video Today:

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर तरह-तरह के स्टंट देखने को मिलते है. कभी ऊंचाई से छलांग लगाकर तो कभी बाइक और कार पर स्टंट दिखाने लगते हैं. इनमें कुछ नजारे तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर कोई भी चौंक सकता है. इसी तरह का एक नजारा अभी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि एक बंदा दो कारों को आमने-सामने खड़ा करता है. दोनों कारों की खिड़की खोल देता है. बंदे ने फिर जो स्टंट दिखाया उसे देखकर भी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Stunt Viral News)

खिड़की से कार में घुसा शख्स

सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदा बगल वाली कार की डिक्की पर खड़ा हो जाता है. फिर दोनों हाथों को जेब में डाल देता है और फिर जबरदस्त बैलेंस बनाकर दूसरी कार की खिड़की में छलांग लगा देता है. शख्स फिर आराम से कार की सीट पर भी बैठ जाता है. शख्स ने जिस तरह का स्टंट दिखाया वो सचमुच होश उड़ाने वाला है. साफ पता चलता है कि उसको इस स्टंट में महारथ हासिल है. उसने काफी प्रैक्टिस करके इसमें सफलता पाई होगी. जो भी हो शख्स का ये स्टंट काफी शानदार है. (Stunt Viral News)

देखें इस वीडियो को-