Funny Cricket Video: खतरनाक गेंदबाज का सामना करने क्रीज पर उतरा भारी भरकम शख्स, पर जो हो गया सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो...

Funny Cricket Video: A heavy man landed on the crease to face a dangerous bowler, but can't even imagine what happened - watch the video... Funny Cricket Video: खतरनाक गेंदबाज का सामना करने क्रीज पर उतरा भारी भरकम शख्स, पर जो हो गया सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो...

Funny Cricket Video: खतरनाक गेंदबाज का सामना करने क्रीज पर उतरा भारी भरकम शख्स, पर जो हो गया सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो...
Funny Cricket Video: खतरनाक गेंदबाज का सामना करने क्रीज पर उतरा भारी भरकम शख्स, पर जो हो गया सोच भी नहीं सकते- देखें वीडियो...

Funny Cricket Video :

 

हमारे देश में क्रिकेट को धर्म जैसा माना जाता है. क्या बूढ़ा और क्या बच्चा सभी इस खेल के दीवाने होते हैं. बात इंडियन क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने की हो या खुद क्रिकेट खेलने की सभी को लोग इन चीजों को दिल से करते हैं. आपने भी कभी न कभी इस खेल को जरूर खेला होगा या अभी भी खेल रहे होंगे. मैच में कई तरह की घटनाएं हो जाती है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगती हैं.अभी फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग मैच खेल रहे होते हैं, लेकिन तभी बल्लेबाज के साथ हादसा हो जाता है. (Funny Cricket Video)

विकेट पर गिर पड़ा बल्लेबाज

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग क्रिकेट मैच खेल रहे होते हैं. एक भारी भरकम शख्स बैटिंग के लिए आता है. जैसे ही गेंदबाज गेंद फेंकता है शख्स तेजी से बल्ला घुमा देता है. लेकिन गेंद बल्ले को लगती ही नहीं और शख्स उल्टा अपना बैलेंस खो देता है.देखते ही देखते वो विकेट पर पूरी तरह से गिर जाता है. बाद में सभी मिलकर उसे संभालने आते हैं तब जाकर वो खुद को अच्छी स्थिति में पाता है.  (Funny Cricket Video)

 

ऐसा नजारा नहीं देखा होगा

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में लोगों को देखने को मिल रहा है वैसा नजारा आमतौर पर लोगों को मैच में देखने को नहीं मिलता है. क्रिकेट मैच से जुड़े इस वीडियो को gramin_tennis_cricket_shi नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को देखने के बाद कितने लोगों की हंसी नहीं रुक रही है तो कितने शख्स ले लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं. (Funny Cricket Video)