CG- ऑपरेशन सेव राहुल पर बड़ा अपडेट: राहुल का नहीं खाना और वाटर लेवल बढ़ा रहा चिंता.... NDRF ने रस्सी लेकर ऊपर से भी काम किया शुरू.... 1 मीटर की दूरी ही रह गई है.... गांव का हर नागरिक जुड़ गया अभियान में.... हैंडपंप से पानी निकाल रहे.....
Big Update on Operation Save Rahul, NDRF started working from above with a rope




Big Update on Operation Save Rahul NDRF started working from above with a rope
जांजगीर-चाम्पा 13 जून 2022। राहुल को बोर में फंसे 72 घंटे बीत गए है। राहुल की गतिविधियों को कैमरे में से देखा जा रहा है। सभी गांववासियों को अपने घरों के बोर चालू करने के निर्देश दिए गए। BSP और Balco से भी रेस्कयू टीम राहत और बचाव के लिए आई हुई है। राहुल के बचाव अभियान में अब गांव पिहरिद का हर नागरिक जुड़ गया है। आम लोग गांव में लगे सभी हैण्डपम्प से पानी निकाल रहे जिससे कि बोरवेल में पानी का स्तर कम रहे। राहुल के बचाव अभियान में हर वर्ग की प्रार्थना शामिल है।
पिछले कुछ घंटे में बदली परस्थिति ने चिंताएं और चुनौतियां दोनों बढ़ा दी है। रेस्क्यू टीम को अब राहुल साहू के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं सताने लगी है। राहुल ने सुबह 5 बजे केले खाये थे, लेकिन उसके बाद उसने कुछ नहीं खाया है। हालांकि रेस्क्यू टीम लगातार उसके टच में है। रेस्क्यू टीम का अभी भी दावा यही है कि राहुल की तबीयत ठीक है। बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी ही रह गई है। ऊपर कम्पन हो रहा है एनडीआरएफ रस्सी लेकर रेस्कयू कर रहा।
........
कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पिहरीद में पानी के स्तर को कम करने की प्रक्रिया जारी है। बोरवेल में फंसे बच्चे के पास पानी का लेबल कंट्रोल करने के लिए गांव के बोर को भी चलवाया जा रहा है। पास के ही 2 स्टापडेम से भी गेट खोलकर पानी को छोड़ा जा रहा है ताकि पानी का स्तर कम हो। बचाव अभियान हुआ तेज। बोरवेल वाले जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटाया गया। एनडीआरएफ ने ऊपर में भी रेस्क्यू के काम को प्रारंभ किया। बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी ही रह गई है। ऊपर कम्पन हो रहा है एनडीआरएफ रस्सी लेकर रेस्कयू कर रहा। सभी गांववासियों को अपने घरों के बोर चालू करने के निर्देश दिए गए। राहुल की गतिविधियों को कैमरे में से देखा जा रहा है।
जरा सी चूक कब किसी को मुसीबत में डाल दे, यह कहा नहीं जा सकता। आज जांजगीर-चाम्पा जिले का यह गाँव पिहरीद देश भर में सुर्खियों में है। यहाँ रहने वाले लाला साहू पेशे से किसान है और घर पर ही टेंट हाउस के साथ डीजे का व्यवसाय भी करते हैं। इन्होंने अपने घर के पीछे अपनी जमीन पर बोर कराई थी। बोर में पानी नहीं निकल पाने की वजह से पास ही एक दूसरा बोर भी कराया था। लाला साहू ने वह बोर जिसमें पानी नहीं निकला,उस बोर को पूरी तरह से शायद ढका नहीं! बोर खुला हुआ था। इनके घर में दो बच्चे भी है। एक राहुल, दूसरा ऋषभ।
राहुल 11 साल का है और ऋषभ 8 साल का। घर के पीछे बहुत बड़ी खुली जगह भी है। जहाँ राहुल,ऋषभ और अन्य बच्चे खेलते हैं। बताया जा रहा है कि 10 जून को अचानक ही एक घटना घट गई। दोपहर में खेलते हुए राहुल बोर में नीचे जा गिरा। जैसे ही यह बात परिजनों तक पहुँची। हंगामा सा मच गया। राहुल खुले हुए बोर में लगभग 60 फीट नीचे गिरकर फस गया।