CG Crime News युवक का मर्डर : चाय पीने के लिए रुका था पिकअप चालक,फिर जो हुआ,बीच सड़क पर युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या,जांच में जुटी पुलिस...
CG Crime News Murder of a young man: The pickup driver had stopped to drink tea...was going to Rajnandgaon with vegetables from the city...brutal murder of a young man by stabbing him on the middle of the road, police engaged in the investigation




छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक शख्स को अज्ञात बाईक सवार लोगों ने नगरी के युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया...इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है,बताया जा रहा है कि घटना केरेगांव थाना इलाक़े की है,जहां बीते देर रात रात वाहन चालक पंकज ध्रुव चुरियारा पारा नगरी निवासी पिकअप से कलिंदर लेकर नगरी से धमतरी की तरफ जा रहा था...उसी दौरान वह केरेगांव में चाय पीने रुक गया, लेकिन चाय नहीं मिलने पर वह दोबारा वाहन में बैठ गए उसी दौरान बाईक सवार लोग पहुंचे और किसी धारदार हथियार चाकू से युवक पर हमला कर फरार हो गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई...घटनास्थल केरेगांव थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर केरेगांव चौक में ये दिल दहला देने वाली वारदात हुई है जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है, इधर मामले की सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई कर रही है।