CG बारिश अलर्ट : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना.....
Rain Alert, CG Weather News, Chhattisgarh weather department issued warning of rain




Rain Alert
रायपुर। प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश मे एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी तथा एक-दो स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गयी। उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की और झुका हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
औसत समुद्र तल पर मॉनसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, दतिया, सतना, उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र क्योंझरगढ़, बालासोर से होकर गुजरती है और वहां से दक्षिण-पूर्व की और बंगाल की पूर्वोतर खाड़ी तक जाती है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। 2 दिनों के बाद प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 696.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 696.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 20 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1233.1 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 324.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 607.5 मिमी, बलरामपुर में 627.8 मिमी, जशपुर में 555.9 मिमी, कोरिया में 667.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 679.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 810.0 मिमी, बलौदाबाजार में 690.9 मिमी, गरियाबंद में 638.4 मिमी, महासमुंद में 734.0 मिमी, धमतरी में 717.4 मिमी, बिलासपुर में 719.6 मिमी, मुंगेली में 860.1 मिमी, रायगढ़ में 775.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 609.1 मिमी, जांजगीर-चांपा में 587.7 मिमी, सक्ती में 590.4 मिमी, कोरबा में 678.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 682.4 मिमी, दुर्ग में 569.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 547.9 मिमी, राजनांदगांव में 775.9 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 891.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 716.9 मिमी, बालोद में 757.6 मिमी, बेमेतरा में 543.8 मिमी, बस्तर में 713.3 मिमी, कोण्डागांव में 544.6 मिमी, कांकेर में 664.0 मिमी, नारायणपुर में 623.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 809.0 मिमी और सुकमा में 1022.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।