CG - ग्राम मनकी को पंचायत बनाने की मांग...

CG - ग्राम मनकी को पंचायत बनाने की मांग...
CG - ग्राम मनकी को पंचायत बनाने की मांग...

ग्राम मनकी को पंचायत बनाने की मांग

राजनांदगांव : ग्राम मनकी के ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि मनकी को तोरनकट्टा पंचायत से अलग करके नये पंचायत के रूप में मान्यता दी जाए। ग्रामीणों के  अनुसार वर्ष 2011 में ग्राम मनकी की जनसंख्या करीब 1191 थी जिसमें 614 महिला एवं 577 पुरुष शामिल थें, तथा अभी वर्ष 2024 की स्थिति में यह जनसंख्या लगभग 1500 है।

छात्र युवा मंच के प्रदेश मंत्री  मनीष साहू ने बताया कि विगत 35 वर्षों से ग्राम मनकी आसपास के गांवों से आश्रित ग्राम के रूप में जुड़े होने से मनकी को हमेशा विकास कार्यों से वंचित रहना पड़ता है, विकास कार्य बहुत ही धीमा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में अधिकारियों के पास आवेदन भी किया है।

कुछ महीने बाद प्रदेश में पंचायत चुनाव होना है अतः शासन/प्रशासन से निवेदन है कि ग्राम मनकी को जनसंख्या के अनुसार तोरनकट्टा पंचायत से अलग करते हुए एक नये पंचायत के रूप में मान्यता दी जाए ताकि ग्राम मनकी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बना पाए।