The Tenant Defrauded: गोल-गोल घुमाकर कमरा ही खाली कर दिया किरायदार, मकान मालकिन को चुना लगाकर हुआ गायब- देखें मजेदार विडियो...

The Tenant Defrauded: The tenant vacated the room by going round and round, cheated the landlady and disappeared - watch the funny video... The Tenant Defrauded: गोल-गोल घुमाकर कमरा ही खाली कर दिया किरायदार, मकान मालकिन को चुना लगाकर हुआ गायब- देखें मजेदार विडियो...

The Tenant Defrauded: गोल-गोल घुमाकर कमरा ही खाली कर दिया किरायदार, मकान मालकिन को चुना लगाकर हुआ गायब- देखें मजेदार विडियो...
The Tenant Defrauded: गोल-गोल घुमाकर कमरा ही खाली कर दिया किरायदार, मकान मालकिन को चुना लगाकर हुआ गायब- देखें मजेदार विडियो...

Kirayedar Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी कोई हंसाने वाला वीडियो सामने आ जाता है तो कभी कभी चौंकाने वाला कंटेंट वायरल हो जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर सामने आया है, जो एक किरायेदार से जुड़ा हुआ है. इसमें वो बहाने लगा-लगाकर कमरे का सारा सामान खाली करने लगता है. मकान मालकिन लाख पूछती रहती है कि तू क्या कर रहा है मगर वो हर बार गोल-गोल घुमाकर निकल जाता है. फ्रेम में कैद हुआ अंत का नजारा वाकई में दिमाग झन्ना देगा. इसे देखने को बाद कोई रोता हुआ बंदा भी हंस देगा इसकी गारंटी है. (The Tenant Defrauded)

किरायेदार ने लगाया चूना

आपने भी कहीं ना कहीं ये देखा होगा कि कुछ किरायेदार रेंट देने में काफी परेशान करते हैं. वो हर बार टाइम देते हैं मगर पैसे नहीं देते हैं. कुछ किरायेदारों के ऊपर तीन-चार महीने का रेंट भी चढ़ जाता है. कुछ मालिक ऐसे किरायेदारों को निकाल बाहर करते हैं तो कुछ इस इंतजार में होते हैं कि शायद इस महीने उनका पैसा मिल जाएगा. यह वीडियो भी इसी कड़ी का हिस्सा है. इसमें देख सकते हैं कि एक किरायेदार अपने कमरे का कोई ना कोई सामान हर दिन खाली करता जाता है. मकान मालकिन के पूछने पर वो गजब के बहाने शुरू कर देता है. आप देखेंगे कि कभी वो बर्तन तो कभी गद्दे दूसरी जगह ले जाता दिख रहा है. (The Tenant Defrauded)

देखिए वीडियो-