Dance Viral News : ‘काला चश्मा’ सॉन्ग पर फूफा जी ने कांट दिए धर्राटे, दिखया ऐसे मूव्स, देखती रह गई पब्लिक, देखें विडियो...
Dance Viral News: Uncle ji cut his teeth on the song 'Kala Chashma', such moves were seen, the public kept watching, watch the video... Dance Viral News : ‘काला चश्मा’ सॉन्ग पर फूफा जी ने कांट दिए धर्राटे, दिखया ऐसे मूव्स, देखती रह गई पब्लिक, देखें विडियो...




Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : शादी-विवाह के मौके पर कोई न कोई इतना बेहतरीन डांस कर दिखाता है कि सबकी निगाहें उसी पर टिक जाती हैं. कुछ लोग पहले शरमाते हैं मगर जैसे ही कोई उन्हें फ्लोर पर खींचता है गदर मचा देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहा है. इसमें एक फूफा जी ‘काला चश्मा’ सॉन्ग पर ऐसा डांस दिखाते हैं जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. पूरी महफिल में एक तरह से हल्ला मच जाता है. (Dance Viral News)
फूफा जी का धमाकेदार डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह शादी में परिवार के लोग खूब डांस कर रहे हैं. ‘काला चश्मा’ सॉन्ग पर सभी एक से बढ़कर एक डांस पेश कर रहे हैं. इतने में फूफा जी मैदान में उतरते हैं. उन्हें देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कि वो थोड़ा भी डांस कर पाएंगे. मगर उन्होंने बहुत जल्द ही सबको गलत साबित कर दिया. गाने की बीट पकड़ते ही उन्होंने एक से एक मूव दिखाने शुरू कर दिए. फूफा जी के बेहतरीन ब्रेक डांस पर महफिल में हल्ला ही मच गया. उनके मूव्स वाकई में देखने लायक थे. (Dance Viral News)
एक्स पर देखिए इस वीडियो को-
शादी में चाचा फूफा जीजा मौसा को इसलिए बुलाया जाता है की वो समा बांधे..!!???????? pic.twitter.com/T9RYcIY6DP
— Alone???? (@loveraj1122) March 28, 2024