Bride Groom VIDEO: जयमाला के दौरान रोमांटिक हुआ दूल्हा... दुल्हन को गोद में उठाकर 'शाहरुख खान' बनने चला दूल्हा... एक कदम चलते ही धड़ाम से गिरा... फिर जो हुआ... देखें वीडियो......

Bride Groom Video, Wedding Viral Fuuny Video, Groom Lift Bride, Bride And Groom Fall On Stage During Jaimala Ceremony, Groom Lift Bride After Jaymal But They Fell Down On Stage, Dulha Dulhan ka Video, Watch Video, Dulha Dulhan Ke Girne Ka Video

Bride Groom VIDEO: जयमाला के दौरान रोमांटिक हुआ दूल्हा... दुल्हन को गोद में उठाकर 'शाहरुख खान' बनने चला दूल्हा... एक कदम चलते ही धड़ाम से गिरा... फिर जो हुआ... देखें वीडियो......
Bride Groom VIDEO: जयमाला के दौरान रोमांटिक हुआ दूल्हा... दुल्हन को गोद में उठाकर 'शाहरुख खान' बनने चला दूल्हा... एक कदम चलते ही धड़ाम से गिरा... फिर जो हुआ... देखें वीडियो......

Bride Groom Video, Wedding Viral Fuuny Video, Dulha And Dulhan Fall On Stage During Jaimala

डेस्क। एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला के बाद स्टेज पर दूल्हा 'हीरो' बनने के चक्कर में दुल्हन की ही हालत खराब कर देता है। जयमाला के बाद स्टेज पर दूल्हा फोटो सेशन के लिए दुल्हन को गोद में उठाने का रिस्क उठा लेता है। जिसके बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर स्टेज पर ही गिर पड़ता है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग चटकारे लेते हुए उन्हें उठाने की कोशिश करने लगते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुल्हन को गोद में उठाते वक्त दूल्हे 'मियां' का संतुलन बिगड़ जाता और वह दुल्हन को लेकर वहीं गिर जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज काफी ऊंचा था। हो सकता है कि दोनों को चोटें भी आई होगी। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर जमकर चटकारे लेते हुए मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। देखें वीडियो.....