CG ब्रेकिंग न्यूज: रेप मामले में नेता प्रतिपक्ष के बेटे को पकड़ने घर पहुंची पुलिस, आदिवासी शिक्षिका ने लगाया है आरोप…

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को गिरफ्तार करने जांजगीर पुलिस आज उनके घर दबिश दी। रेप का केस दर्ज होने के बाद से पलाश फरार है। CG Breaking News: Police reached home to catch Leader of Opposition's son in rape case

CG ब्रेकिंग न्यूज: रेप मामले में नेता प्रतिपक्ष के बेटे को पकड़ने घर पहुंची पुलिस, आदिवासी शिक्षिका ने लगाया है आरोप…
CG ब्रेकिंग न्यूज: रेप मामले में नेता प्रतिपक्ष के बेटे को पकड़ने घर पहुंची पुलिस, आदिवासी शिक्षिका ने लगाया है आरोप…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल को गिरफ्तार करने जांजगीर पुलिस आज उनके घर दबिश दी। रेप का केस दर्ज होने के बाद से पलाश फरार है। पुलिस को आज प्वाइंट मिला था कि पलाश घर के पीछे कैंपस में छिपा हुआ है।

 

जांच अधिकारी डीएसपी चंद्रशेखर वर्मा के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक पुलिस आज शाम नारायण चंदेल के घर पहुंची। नेता प्रतिपक्ष के घर में करीब साढ़े तीन घंटे तलाशी चली। अब से कुछ देर पहले पुलिस वापिस लौटी है। चंदेल के घर के चप्पे चप्पे की तलाशी की गई मगर पुलिस को निराशा हाथ लगी। पुलिस अब कुछ जगहों पर पार्टी भेजेगी।

 

युवती से रेप के मामले में रायपुर में जनजाति आयोग में युवती ने पलाश चंदेल के खिलाफ शिकायत की थी। आयोग के निर्देश पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ शून्य में मामला कायम कर जांजगीर पुलिस को जांच के लिए भेज दिया था। जांजगीर एसपी ने इसे लेकर एक टीम बनाया है, जो इस मामले की जांच कर रही है। आज डीएसपी चंद्रशेखर परमा, जांजगीर थाना प्रभारी, नैला उप चौकी प्रभारी, के साथ महिला पुलिस बल आरोपी के घर पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी नहीं मिला।


आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर रेप के आरोप पर सियासी बवाल मचा है। कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार आक्रामक है। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पर लगातार दवाब बढ़ रहा है। एक तरफ जहां बेटे को सरेंडर कराने का दवाब है, तो वहीं विरोधी लगातार उनका इस्तीफा भी मांग रहे हैं। इधर आदिवासी बेटी के साथ दुराचार के आरोप लगने के बाद कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन किया। रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया सहित सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस संगठन ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन किया।