Actor Pawan Singh Death: फेमस एक्टर पवन सिंह का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर....

Actor Pawan Singh Passes Away, Famous Actor Pawan Singh Death, Pawan Singh Death, Actor Pawan Singh, Pawan Singh

Actor Pawan Singh Death: फेमस एक्टर पवन सिंह का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर....
Actor Pawan Singh Death: फेमस एक्टर पवन सिंह का निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर....

Actor Pawan Singh Passes Away

नयाभारत डेस्क. हिंदी और तमिल टीवी एक्टर पवन सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पवन की मृत्यु महज 25 साल की उम्र में उनके मुंबई स्थित आवास पर हुई. पवन के इस तरह अचानक निधन से उनका पूरा परिवार गहरे सदमें है. उनके निधन की खबर से साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्टर पवन सिंह कर्नाटक के मांड्या जिले के रहने वाले थे. 

कथित तौर पर एक्टर का शव मुंबई से उनके पैतृक स्थान मांड्या लाया जाएगा. यहीं पर पवन के अंतिम संस्कार की विधि की जाएगी. कर्नाटक से होने के बावजूद पवन काम के सिलसिले में अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते थे. पवन हिंदी और तमिल के कई सीरियल्स में काम कर चुके थे. 

मांड्या के विधायक एचटी मंजू, पूर्व विधायक केबी चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री केसी नारायण गौड़ा, पूर्व विधायक बी प्रकाश, टीएपीसीएमएस के अध्यक्ष बीएल देवराजू, कांग्रेस नेता बुकानाकेरे विजया रामेगौड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बी नागेंद्र कुमार, जेडीएस नेता अक्कीहेब्बालू रघु, युवा जनता दल के राज्य महासचिव कुरुबाहल्ली नागेश और कई अन्य लोगों ने दिवंगत एक्टर पवन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है.