Shark Viral News : शख्स ने समुद्र में हाथों से ऐसे पकड़ ली शार्क, वीडियो देख लोग रह गए दंग...

Shark Viral News: This is how a person caught a shark with his hands in the sea, people were stunned after watching the video... Shark Viral News : शख्स ने समुद्र में हाथों से ऐसे पकड़ ली शार्क, वीडियो देख लोग रह गए दंग...

Shark Viral News : शख्स ने समुद्र में हाथों से ऐसे पकड़ ली शार्क, वीडियो देख लोग रह गए दंग...
Shark Viral News : शख्स ने समुद्र में हाथों से ऐसे पकड़ ली शार्क, वीडियो देख लोग रह गए दंग...

Shark Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : समुद्र दुनिया के सबसे खतरनाक जीव-जंतुओं से भरा पड़ा है. इसमें कौन कितना खतरनाक है ये कोई नहीं जानता. मगर शार्क मछली के बारे में सभी जानते हैं. ये समुद्र की सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक है. इसके नुकीले दांत एक पल में शिकार के दो टुकड़े कर देते हैं. शार्क मछली इंसानों को भी अपना शिकार करने से पीछे नहीं हटती. मगर क्या हो जब कोई इंसान भी शार्क का शिकार करने समुद्र में पहुंच जाए. वो इंसान समुद्र में हाथ डाले और शार्क बाहर खींच लाए. सुनकर ये मजाक ही लगेगा. मगर जानकर हैरानी होगी ऐसा सचमुच हुआ है, जब एक शख्स सचमुच समुद्र से खतरनाक शार्क को खींच लाया. (Shark Viral News)

शार्क को पकड़ने का जबरदस्त प्लान

पूरी घटना को बकायदा कैमरे में कैद किया गया है. हैरान करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स छोटी सी नाव में बैठा है और गहरे पानी में पहुंच गया. यहां शख्स ने शार्क ने पकड़ने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने सबसे पहले मछली के टुकड़े किए और पानी में यहां वहां फेंकने लगा. फ्रेम के अगले हिस्से में देख सकते हैं कि मछली के टुकड़े पानी में आते ही शार्क मछली गोली की रफ्तार से पहुंच गई और उसे खाने लगी. शख्स टुकड़े फेंकता और शार्क उसे तुरंत खा जाती. (Shark Viral News)

समुद्र से खींच लाया शार्क

अब शार्क के साथ दूसरी मछली भी पानी में तैर रही नाव के नीचे पहुंच गई. आगे देखेंगे कि शख्स ने शार्क पकड़ने के अपने प्लान पर काम शुरू कर दिया. उसने नुकीले डंडे पर मछली का टुकड़ा फंसाया और पानी में नीचे कर दिया. इधर मछली के टुकड़े खोज रही शार्क की नजर तुरंत उसी टुकड़े पर पड़ी. शार्क पर तेजी से उसी टुकड़े की तरफ बढ़ती है और शख्स भी पूरी तरह तैयार था. अब शार्क जैसे ही ऊपर आई शख्स ने तुरंत उसे हाथ से दबोच लिया और ऊपर खींच लिया. (Shark Viral News)

यहां देखें वीडियो-