Hathi Ka Video: हाथियों का झुंड पहुँचा आराम फरमाते शेरो के बीच, झुंड देख शेरों के उड़े होश, अगले ही पल जो हुआ - देखें पूरा वीडियो...
Hathi Ka Video: A herd of elephants reached among the lions taking rest, the lions were shocked to see the herd, what happened the next moment - watch the full video... Hathi Ka Video: हाथियों का झुंड पहुँचा आराम फरमाते शेरो के बीच, झुंड देख शेरों के उड़े होश, अगले ही पल जो हुआ - देखें पूरा वीडियो...




Hathi Ka Video :
नया भारत डेस्क : शेर हाथियों के नंबर एक प्राकृतिक दुश्मन हैं. वे झुंड में चलते हैं और शिकार करते हैं. तो वहीं हाथी भी अपने विशालकाय शरीर और ताकत के लिए अलग पहचान रखता है. बहुत कम ही ऐसा देखा गया है कि शेर शिकार के लिए हाथियों पर टूट पड़ते हैं. ज्यादातर मौके पर हाथी ही शेर पर भारी पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर अभी हाथी और शेर से ही जुड़ा एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल में आराम फरमाते शेरों के बीच हाथियों का दल पहुंच जाता है. दोनों ही एक दूसरे को देख पैनिक नहीं करते हैं. पर फ्रेम में आगे जो दिया यकीन करने लायक नहीं है. (Hathi Ka Video)
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में कुछ शेर थककर आराम कर रहे होते हैं. थोड़ी ही देर में वहां हाथियों का दल आ जाता है. कुछ हाथी वहीं बैठ जाते हैं और कुछ शेरों को घूरने लगते हैं. अब इनमें से एक हाथी धीरे-धीरे कदमों से शेरों की तरफ बढ़ता है. शेरों की नजर पड़ते ही वो उठ खड़े होते हैं और मौके से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं. (Hathi Ka Video)
देखे विडियो :