Funny Viral News: लड़के को उठाकर चौकी ले जा रहे थे लोग, तभी शख्स ने लोगों के का जीना किया हराम- देखें मजेदार वीडियो...

Funny Viral News: People were picking up the boy and taking him to the post, then the person made people's life illegal - watch the funny video... Funny Viral News: लड़के को उठाकर चौकी ले जा रहे थे लोग, तभी शख्स ने लोगों के का जीना किया हराम- देखें मजेदार वीडियो...

Funny Viral News: लड़के को उठाकर चौकी ले जा रहे थे लोग, तभी शख्स ने लोगों के का जीना किया हराम- देखें मजेदार वीडियो...
Funny Viral News: लड़के को उठाकर चौकी ले जा रहे थे लोग, तभी शख्स ने लोगों के का जीना किया हराम- देखें मजेदार वीडियो...

Funny Video:

 

नया भारत डेस्क : जब भी कोई फनी वीडियो पोस्ट होता है तो बात ही अलग होती है. नजर पड़ते ही लोगों की हंसी निकल जाती है. इनमें दिखने वाले नजारे ऐसे होते हैं कि कोई रोता हुआ बंदा भी हंस देगा. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चौकी ले जा रहे चार लोगों के साथ लड़का मस्ती करने लगता है. वो चौकी पर चढ़कर सबको छड़ी से पीटना शुरू कर देता है. सभी एक दूसरे पर ब्लेम लगाना कर देते हैं मगर कोई भी उसे पकड़ नहीं पाता है. (Funny Viral News)

एक साथ चार लोगों को पीटने लगा लड़का

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा नजारा गांव से जुड़ा है. इसमें आप देखेंगे कि चार लोग मिलकर एक चौकी को उठा रखे हैं और घर की तरफ बढ़ रहे हैं. रास्ते में एक लड़का पेड़ पर चढ़ा हुआ है और जैसे ही उसके नजदीक से चौकी गुजरी वो हाथों में छड़ी लेकर उस पर चढ़ गया. फिर देखते ही देखते चौकी उठाए लोगों को एक-एक करके पीटने लगा. सबने सिर पर चौकी उठा रखी थी लिहाजा वो ऊपर नहीं देख पा रहे थे. सभी एक दूसरे पर पिटाई का ब्लेम लगाने लगे. जबकि मस्ती करने वाला लड़का लगातार उन पर छड़ी बरसाता रहा. (Funny Viral News)

यहां देखिए हंसी का वीडियो-