King Cobra Viral News : पक्षियों के झुण्ड ने घेरा किंग कोबरा को, फिर जो हालत की, नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...

King Cobra Viral News: A flock of birds surrounded the King Cobra, then what happened, the sight is worth seeing- watch the video... King Cobra Viral News : पक्षियों के झुण्ड ने घेरा किंग कोबरा को, फिर जो हालत की, नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...

King Cobra Viral News : पक्षियों के झुण्ड ने घेरा किंग कोबरा को, फिर जो हालत की, नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...
King Cobra Viral News : पक्षियों के झुण्ड ने घेरा किंग कोबरा को, फिर जो हालत की, नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...

King Cobra Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : आपने कभीं ना कभी सांप-नेवले की लड़ाई के वीडियोज जरूर देखे होंगे. दोनों के बीच लड़ाई में नेवला अक्सर भारी पड़ता है और कुछ समय वो खतरनाक सांप को हरा भी डालता है. मगर क्या कभी पक्षियों को किंग कोबरा पर हमला करते हुए देखा है? हमला भी ऐसा कि बेचारे सांप को बचने का रास्ता तक मिले. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. इसमें सांप को पक्षियों ने घेर लिया और चोंच मारकर अधमरा कर दिया. (King Cobra Viral News)

पक्षियों ने घेर लिया सांप

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि किंग कोबरा आराम से अपने रास्ते जा रहा था कि तभी पांच-छह पक्षियों ने उसे घेर लिया. अब सांप जिधर भी जाता उड़कर तुरंत पक्षी उसने सामने खड़ा हो जाता. आकार में छोटे नजर आ रहे पक्षी को सांप जैसे ही डसने को आगे बढ़ता वो तुरंत पीछे हट जाता. दरअसल सांप जैसे ही पक्षी के पीछे भगाता तुरंत दूसरा पक्षी चोंच मारकर हमला करने लगता. (King Cobra Viral News)

वायरल हुआ पक्षी और सांप का वीडियो-