Bride Groom Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने 'पतली कमरिया' गाने पर किया ऐसा डांस, जिसे देख लोग भी खूब चिल्लाने लगे, अदायें ऐसी की दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: The bride and groom performed such a dance on the song 'Patili Kamariya' at the wedding, seeing which people started shouting a lot, the people gave their hearts - watch the video... Bride Groom Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने 'पतली कमरिया' गाने पर किया ऐसा डांस, जिसे देख लोग भी खूब चिल्लाने लगे, अदायें ऐसी की दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने  'पतली कमरिया' गाने पर किया ऐसा डांस, जिसे देख लोग भी खूब चिल्लाने लगे, अदायें ऐसी की दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने 'पतली कमरिया' गाने पर किया ऐसा डांस, जिसे देख लोग भी खूब चिल्लाने लगे, अदायें ऐसी की दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: 

 

नया भारत डेस्क : शादियों में दूल्हा-दुल्हन द्वारा किए गए डांस परफॉर्मेंस को हमेशा से पसंद किया जाता रहा है. सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो वैसे भी सुर्खियां बटोरते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो ध्यान खींच रहा है जो दूल्हा-दुल्हन के नए अंदाज से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर वैसे भी इन दिनों ‘पतली कमरिया मोरी’ पर खूब रील बनाए जा रहे हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो भी इसी कड़ी का हिस्सा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन ‘पतली कमरिया मोरी’ पर धमाल मचा रहे हैं. (Bride Groom Viral News)

दूल्हा-दुल्हन का धमाल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा अपने दोस्तों संग दिखाई दे रहा है. दुल्हन भी कुछ दूरी पर ही खड़ी है. तभी ‘पतली कमरिया मोरी’गाना बज उठता है और दूल्हा-दुल्हन और उनके दोस्त डांस में खो जाते हैं. शादी से जुड़े इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ने ध्यान खींचने के लिए नया अंदाज अपनाया है. (Bride Groom Viral News)

यहां देखिए वीडियो को-