अनोखा प्रेम प्रसंग: 23 साल की टीचर... 16 साल का स्टूडेंट... हुआ प्यार तो हो गए फरार... फिर जो हुआ... जांच में जुटी पुलिस....
Unique love affair, 23-year-old teacher falls in love with 16-year-old student,Noida News, love story, boyfriend, girlfriend, school love




Unique love affair, 23-year-old teacher falls in love with 16-year-old student
Noida News: 23 साल की शिक्षिका अपने 16 साल के नाबालिग स्टूडेंट के साथ फरार हो गई। मामला यूपी के नोएडा का है। छात्र के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना सेक्टर 113 में शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। सेक्टर 123 की रहने वाली 23 साल की टीचर घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। टीचर के घर के सामने एक 16 साल का लड़का रहता है।
नाबालिग लड़का टीचर के पास पढ़ने के लिए जाता था। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों घर से भाग गए। स्टूडेंट के पिता मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं। शिकायत में लड़के के पिता ने कहा है कि उनका 16 वर्षीय बेटा करीब 1:30 बजे घर से आंटी के घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह शाम तक नहीं लौटा। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। नबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर नोएडा पुलिस ने अपराध दर्ज कर शिक्षिका की तलाश में जुट गई है।