Success Story: डॉक्टरी छोड़ बनीं IPS अधिकारी... ब्यूटी विद ब्रेन IPS हैं यह महिला अफसर... ऑफिस में ही IAS से की थी लव मैरिज... लोग देते हैं मॉडलिंग की सलाह... जानें बेहद चर्चित IPS की कहानी......
IPS Navjot Simi Success Story नई दिल्ली. बिहार कैडर की आईपीएस अफसर डॉ. नवजोत सिमी के इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता हैं. सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर तो उनकी फोटोज देखकर उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दे देते हैं. नवजोत यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 क्रैक कर आईपीएस बनी थीं. पंजाब के गुरदासपुर जिले की रहने वाली नवजोत डॉक्टरी के पेशे से सिविल सर्विसेज में आईं.




IPS Navjot Simi Success Story
नई दिल्ली. बिहार कैडर की आईपीएस अफसर डॉ. नवजोत सिमी के इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता हैं. सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर तो उनकी फोटोज देखकर उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दे देते हैं. नवजोत यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2018 क्रैक कर आईपीएस बनी थीं. पंजाब के गुरदासपुर जिले की रहने वाली नवजोत डॉक्टरी के पेशे से सिविल सर्विसेज में आईं.
बिहार कैडर की आईपीएस अफसर डॉ. नवजोत सिमी ने 5वीं कक्षा तक गांव के स्कूल से पंजाबी मीडियम से पढ़ाई की. उनके पिता बैंक में काम करते थे और मां हाउसवाइफ थी. छठी कक्षा से 12वीं तक उन्होंने गुरदासपुर शहर के स्कूल से पढ़ाई की. स्कूल के दिनों में वह डॉक्टर बनकर जनता की सवा करना चाहती थी. लेकिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा पीएमटी (अब नीट) में कम रैंक होने के चलते उन्हें एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिला.
एक साल ड्रॉप करके तैयारी करने की बजाय उन्होंने बीडीएस करके डेंटिस्ट बनने का फैसला लिया. पैसों की तंगी की वजह से वह एमडीएस का कोर्स नहीं कर सकीं. तब उन्होंने कुछ जानकारों की सलाह लेकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करनी शुरू की. जैसे जैसे सिविल सर्विसेज को जाना, दिलचस्पी बढ़ती गई. फिर उन्होंने दिल्ली जाकर कोचिंग ली. नवजोत ने वर्ष 2020 में वेस्ट बंगाल कैडर के IAS अधिकारी तुषार सिंगला से मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी की.
पंजाब के ही बरनाला के रहने वाले तुषार ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में 86वीं रैंक हासिल की थी. साल 2017 में अपने दूसरे प्रयास में डॉ. नवजोत सिमी ने 735वीं रैंक हासिल की थी. आईपीएस बनने के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला था और फिलहाल वे वहीं पोस्टेड हैं. आईपीएस नवजोत सिमी एसपी के पद पर तैनात हैं. वह अपनी खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. डॉ. नवजोत सिमी आईपीएस अपनी शादी के समय काफी सुर्खियों में रही थीं.