IAS ट्रांसफर BREAKING: सरकार ने जारी किया आदेश... 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला... 10 जिलों के डीएम बदले गए... देखें आदेश....
IAS Transfer, Government issued order, 14 IAS officers transferred, DMs of 10 districts were changed डेस्क. उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 10 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए झांसी का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है.




IAS Transfer, Government issued order, 14 IAS officers transferred, DMs of 10 districts were changed
डेस्क. उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 10 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए झांसी का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है.
हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार बाराबंकी के नए डीएम होंगे. हरदोई, बाराबंकी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, पीलीभीत, भदोही और संत कबीर नगर को नए डीएम मिले हैं. बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को झांसी संभाग का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है. गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई का नया डीएम बनाया गया है. अविनाश सिंह, हरदोई डीएम, बाराबंकी के नए डीएम, जबकि संत कबीर नगर डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर का नया डीएम बनाया गया है.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर डीएम का प्रभार मिला है. आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह को राजस्व विभाग में सचिव बनाया गया है. इसके अलावा राहत आयुक्त और राजस्व विभाग के सचिव रणवीर प्रसाद को भी आवास आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है और आवास आयुक्त अजय चौहान को सचिव लोक निर्माण विभाग लगाया गया है. भदोही के डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का नया डीएम बनाया गया है.
मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल को आगरा का नया डीएम बनाया गया है. वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन को चंदौली का नया डीएम बनाया गया है. पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे को मथुरा का डीएम और मिजार्पुर के डीएम प्रवीण कुमार को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है. अलीगढ़ नगर निगम आयुक्त गौरांग राठी को भदोही का डीएम बनाया गया है.
देखें आदेश