कपल हत्याकांड: संबंध बनाते वक्त प्रेमी जोड़े पर तांत्रिक ने डाला फेवीक्विक…फिर जो हुआ…दोनों चिपक गए तो चाकू से…पढ़िए दिल दहला देने वाला मामला….

जंगल में संबंध बनाते कपल पर तांत्रिक ने डाला फेवीक्विक : Tantrik casts Feviquik on couple having sex in forest

कपल हत्याकांड: संबंध बनाते वक्त प्रेमी जोड़े पर तांत्रिक ने डाला फेवीक्विक…फिर जो हुआ…दोनों चिपक गए तो चाकू से…पढ़िए दिल दहला देने वाला मामला….
कपल हत्याकांड: संबंध बनाते वक्त प्रेमी जोड़े पर तांत्रिक ने डाला फेवीक्विक…फिर जो हुआ…दोनों चिपक गए तो चाकू से…पढ़िए दिल दहला देने वाला मामला….

Tantrik casts Feviquik on couple having sex in forest

नया भारत डेस्क: एक तांत्रिक ने प्रेमी जोड़े पर संबंध बनाते वक्त फेवीक्विक डाल दी. फिर जब दोनों बुरी तरह एक दूसरे से चिपक गए तो चाकू और पत्थर से हमला कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं घटना क दौरान हद तो तांत्रिक ने तब पार कर दी, जब तांत्रिक ने युवक का प्राइवेट पार्ट भी काट डाला. मामले में आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके के उबेश्वर जंगल मजावद गांव की है. मृतक एक शिक्षक था और उसका नाम राहुल सिंह मीणा था.

 

Tantrik casts Feviquik on couple  जानकारी के मुताबिक, मृतक राहुल मीणा एक टीचर था। 18 नवंबर को राहुल के पिता चतर सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि 15 नवंबर की शाम को राहुल बाइक से निकला था और घर वापस नहीं आया। 18 तारीख को बहू ने उसे फोन किया तो उसका मोबाइल गोगुन्दा थाने पर मिला। पुलिसकर्मियों ने एक शव मिलने की सूचना दी। घरवाले गोगुन्दा हॉस्पिटल मोर्चरी पहुंचे, तो वहां राहुल का शव देखा। वहीं, मृतक युवती के परिवार के सदस्य भी थे। बताया गया कि दोनों के शव शव जंगल में नग्न अवस्था में मिले और बॉडी पर कई वार के निशान थे।

 

दोनों ही थे शादीशुदा

उदयपुर पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार ने बताया कि दोनों ही शादीशुदा थे और मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा था। उनके अनुसार शवों के मिलने के बाद करीब 50 जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और 200 लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध तांत्रिक भालेश कुमार (55) पुत्र गणेशलाल जोशी को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में हत्या करने का जुर्म कबूल किया।

 

तांत्रिक के पास प्यार चढ़ा परवान

बता दें कि सोनू कुंवर और राहुल मीणा का परिवार तांत्रिक भालेश कुमार के यहां आए दिन कष्ट से बचने के लिए जाता था और दोनों भी परिवार से साथ ही आते थे जहां दोनों की मुलाकतें होती थी और धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई लेकिन इस बीच राहुल और उसकी पत्नी का आपस में आए दिन झगड़ा होने लगा। इसके बाद राहुल ने तांत्रिक से मदद मांगी लेकिन तांत्रिक को सोनू और राहुल के बीच प्रेम प्रसंग का पता चल गया जो उसे नांगवार गुजरा। तांत्रिक ने इसके बाद दोनों को अलग-अलग होने की सलाह दी और दोनों को कष्ट निवारण के लिए जंगल में बुलाया।

 

कपड़े खोलते ही डाल दी फेविक्विक

पुलिस के मुताबिक आरोपी भालेश ने दोनों को जंगल में बुलाया और कई दुकानों से फेविक्विक इकट्ठा करके ले गया। इसके बाद पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को उसने राहुल और सोनू कुंवर को सुखाड़िया सर्किल पर बुलाया और कहा कि आज उनकी आखिरी मुलाकात है और इतना कहकर वह दोनों को बाइक पर बिठाकर जंगल ले गया। तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि जंगल में पहुंचने पर दोनों ने आखिरी बार संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की जिस पर तांत्रिक ने हामी भर दी लेकिन जैसे ही दोनों ने कपड़े उतारे भालेश ने उन पर फेविक्विक की बोतल उड़ेल दी जिससे वह दोनों चिपक गए। वहीं इसके बाद तांत्रिक ने दोनों पर चाकू और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमले किए और हत्या को अंजाम दिया।