Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, सोना-चांदी हुआ सस्ता, रेट में आई गिरावट, आज बाजार में ये है गोल्ड-सिल्वर का रेट.....
Gold-Silver Price Today, Gold Price 2nd November 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को सर्राफा बाजारों में चांदी जहां 516 रुपये सस्ती होकर 58532 के रेट से खुली तो वहीं 24 कैरेट सोना महज एक रुपया सस्ता होकर 50690 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला. नवंबर महीने के दूसरे दिन सोने-चांदी दोनों सस्ते हुए हैं. आज दोनों धातुओं के भाव में गिरावट के बाद अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5564 रुपये सस्ता रह गया है.




Gold-Silver Price Today
Gold Price 2nd November 2022: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को सर्राफा बाजारों में चांदी जहां 516 रुपये सस्ती होकर 58532 के रेट से खुली तो वहीं 24 कैरेट सोना महज एक रुपया सस्ता होकर 50690 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला. नवंबर महीने के दूसरे दिन सोने-चांदी दोनों सस्ते हुए हैं. आज दोनों धातुओं के भाव में गिरावट के बाद अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5564 रुपये सस्ता रह गया है.
चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 17476 रुपये सस्ती है. आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 52210 रुपये है. इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है और इससे कोई जेवर नहीं बनता. वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 52001 रुपये है. आज यह 50487 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली. इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है. इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 57201 रुपये पड़ेगा.
ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 60600 रुपये के पार पहुंच जाएगा. 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46432 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अब 3 फीसद जीएसटी के साथ इस सोने की कीमत 47824 रुपये है. इसमें 85 फीसद गोल्ड होता है. ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं. इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है. IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है. इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं.