बड़ा हादसा टला: फ्लाइट से टकराया पक्षी... करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग... पायलट की सूझबूझ से बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान...

Bird collided with flight, Emergency landing, Lucknow

बड़ा हादसा टला: फ्लाइट से टकराया पक्षी... करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग... पायलट की सूझबूझ से बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान...
बड़ा हादसा टला: फ्लाइट से टकराया पक्षी... करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग... पायलट की सूझबूझ से बाल-बाल बची 180 यात्रियों की जान...

Bird collided with flight, Emergency landing

Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया. लखनऊ से कोलकाता जा रही फ्लाइट से पक्षी टकरा गया. इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में 180 पैसेंजर थे, जो बाल बाल बच गए. पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को तत्काल रनवे पर ही रोक दिया और एयरपोर्ट प्रशासन को अलर्ट कर दिया. सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गए और विमान से यात्रियों को सकुशल उतारा गया. विमान टेकऑफ के लिए तैयार था. यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने का इंतजाम किया जा रहा है.

लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से पक्षी के टकराने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हादसा फ्लाइट के टेक-ऑफ करते समय हुआ. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाल ही में एयर एशिया की ओर से विमान सेवा शुरू की गई है. एयर एशिया एयरलाइन लखनऊ से कोलकाता के लिए सुबह 10:55 बजे विमान रवाना करती है. 

 

सुबह फ्लाइट में पैसेंजरों की बोर्डिंग हो जाने के बाद जब विमान रनवे पर पहुंचा और रफ्तार बनने लगा तो इसी बीच एक पक्षी विमान के इंजन से आकर टकरा गया. पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को तत्काल रनवे पर ही रोक दिया और एयरपोर्ट प्रशासन को अलर्ट कर दिया. सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गए और विमान से यात्रियों को सकुशल उतारा गया.