चिकन को लेकर भारी बवाल: स्कूल में ही भिड़े शिक्षक और ग्रामीण... लेग पीस के लिए 7 टीचरों को बनाया बंधक... शिक्षकों को कमरे में बंद कर जड़ दिया ताला... फिर जो हुआ....
सरकारी स्कूल में चिकन और लेग पीस को लेकर भारी बवाल हुआ। ग्रामीणों ने शिक्षकों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। मिड डे मील खाने में चिकन को लेकर स्कूल के टीचर और ग्रामीण भिड़ गए।




Teachers and villagers clashed in school over chicken and leg piece, 7 teachers were taken hostage
Malda, West Bengal: सरकारी स्कूल में चिकन और लेग पीस को लेकर भारी बवाल हुआ। ग्रामीणों ने शिक्षकों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया। मिड डे मील खाने में चिकन को लेकर स्कूल के टीचर और ग्रामीण भिड़ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि टीचर बच्चों को दिया जाने वाला चिकन खुद खा जाते हैं और इसके बदले उन्हें कतरन और खराब चावल परोस दिया जाता है। गुस्साए लोगों ने इसके बाद 7 शिक्षकों को कमरे में बंद कर दिया। मामला पश्चिम बंगाल के मालदा का है।
मालदा के एंग्रेज बाजार प्रखंड के अमृत कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में बवाल के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्कूल में प्रदर्शन करने वाले लोगों को कहना है कि जब तक प्रशासन आकर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तब तक यह धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर ने मिड-डे मील का अनाज बेचकर निजी शौचालय बना लिया है जिसका इस्तेमाल किसी और को करने की इजाजत भी नहीं है।
इस अव्यवस्था के कारण ग्रामीणों ने स्कूल के सात शिक्षकों को कमरे में बंद कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को खराब खाना दिया जाता है जबकि शिक्षक शिक्षक चिकन कीमा, लेग पीस, और महंगा चावल खाते हैं और बच्चों को सिर्फ चिकन का कतरन और खराब चावल दिया जाता है। महिलाओं ने कहा, 'हमारे बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें सिर्फ चिकन की कतरन खाने को दी जाती है जबकि शिक्षक अच्छे चावल के साथ लेग पीस बनवा कर खाते हैं।