पॉपुलर सिंगर का निधन:150 से ज़्यादा फिल्मों में आवाज देने वाली सिंगर का निधन…..40 दिन पहले कोरोना ने पिता को छीना, 'फादर्स डे' से एक दिन पहले 36 साल की बेटी भी चल बसी…..

पॉपुलर सिंगर का निधन:150 से ज़्यादा फिल्मों में आवाज  देने  वाली सिंगर का निधन…..40 दिन पहले कोरोना ने पिता को छीना, 'फादर्स डे' से एक दिन पहले 36 साल की बेटी भी चल बसी…..

डेस्क : पॉपुलर सिंगर तपू मिश्रा का निधन हो गया है। वे 36 साल की थीं। शनिवार को उन्होंने भुवनेश्वर के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। यहां सिंगर का पोस्ट कोविड-19 कॉम्प्लिकेशंस का इलाज चल रहा था। 40 दिन पहले ही 10 मई को कोरोना से उनके पिता का निधन हुआ था।

एक महीने अस्पताल में भर्ती रहीं तपू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 मई को तपू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत से पहले के अंतिम दो दिन वे वेंटिलेटर पर थीं। उनका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 45 पर पहुंच गया था। उनके फेफड़े भी काफी हद तक डैमेज हो चुके थे।

सरकार ने इलाज के लिए पैसे दिए थे
तपू के इलाज के लिए राज्य सरकार के कल्चर डिपार्टमेंट ने अपने आर्टिस्ट्स वेलफेयर फंड से एक लाख रुपए की मदद पहुंचाई थी। क्योंकि फैमिली मेंबर्स उन्हें ECMO ट्रीटमेंट के लिए कोलकाता शिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहे थे। इतना ही नहीं, ओडिया फिल्म इंडस्ट्री यानी ऑलीवुड ने सिंगर के इलाज के लिए फंड जुटाना भी शुरू कर दिया था।

करीब 150 फिल्मों में आवाज दी

तपू मिश्रा ने फिल्म 'कुलनंदन' से ओडिया फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और करीब 150 फिल्मों में अपनी आवाज दी थी। अपने दो दशक लंबे करियर में उन्होंने कई भजन भी गाए।