BREAKING: Corona पर आज हो सकता है बड़ा फैसला... प्रधानमंत्री आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की करेंगे समीक्षा.... CM भूपेश भी रहेंगे मौजूद.... क्या फिर बढ़ेगी पाबंदियां स्कूल-कॉलेज होंगे बंद?....

Prime Minister Narendra Modi interact CMs review COVID-19 situation नई दिल्ली. प्रधानमंत्री आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 27 अप्रैल, 2022 को 12 बजे दिन में कोविड-19 की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “कल 27 अप्रैल को 12 बजे दिन में कोविड-19 की परिस्थितियों की समीक्षा करने के लिये राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करूंगा.

BREAKING: Corona पर आज हो सकता है बड़ा फैसला... प्रधानमंत्री आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की करेंगे समीक्षा.... CM भूपेश भी रहेंगे मौजूद.... क्या फिर बढ़ेगी पाबंदियां स्कूल-कॉलेज होंगे बंद?....
BREAKING: Corona पर आज हो सकता है बड़ा फैसला... प्रधानमंत्री आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की करेंगे समीक्षा.... CM भूपेश भी रहेंगे मौजूद.... क्या फिर बढ़ेगी पाबंदियां स्कूल-कॉलेज होंगे बंद?....

PM to interact with CMs to review the COVID-19 situation

 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 27 अप्रैल, 2022 को 12 बजे दिन में कोविड-19 की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “कल 27 अप्रैल को 12 बजे दिन में कोविड-19 की परिस्थितियों की समीक्षा करने के लिये राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करूंगा.” (The Prime Minister, Narendra Modi will interact with state Chief Ministers to review the COVID-19 situation, April 27th, at 12 noon. In a tweet, the Prime Minister said : "At 12 noon tomorrow, 27th April, will be interacting with state Chief Ministers to review the COVID-19 situation")

 

कोरोना के बढ़े खतरे ने देश में चिंता की लहर फैला दी है. कोरोना से देश की राजधानी में बिगड़े हालात के बीच आज प्रधानमंत्री राज्यों की समीक्षा करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना के हालात की समीक्षा करने जा रहे हैं. मन की बात रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोगों से त्योहारी सीजन के दौरान कोरोना के संक्रमण से सतर्क रहने का आग्रह किया था. आज पाबंदियाँ बढ़ाने का ऐलान हो सकता है साथ साथ वैक्सिनेशन में कुछ बड़ा फैसला आ सकता है ।उन्होंने लोगों को कोविड से बचने के लिए मास्क पहनने और नियमित अंतराल पर हाथ धोने की सलाह दी थी. (The Prime Minister, Narendra Modi will interact with state Chief Ministers to review the COVID-19 situation, April 27th, at 12 noon. In a tweet, the Prime Minister said : "At 12 noon tomorrow, 27th April, will be interacting with state Chief Ministers to review the COVID-19 situation")

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि 86 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी अब पूरी तरह से टीकाकरण कर चुकी है.भारत के दवा महानियंत्रक (DCGI) ने पांच से 12 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन ‘कोर्बेवैक्स’ और छह से 12 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के लिए ‘कोवैक्सीन’ के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है. वहीं, 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों के लिए जायकोव-डी के इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी भी दी गई है. (The Prime Minister, Narendra Modi will interact with state Chief Ministers to review the COVID-19 situation, April 27th, at 12 noon. In a tweet, the Prime Minister said : "At 12 noon tomorrow, 27th April, will be interacting with state Chief Ministers to review the COVID-19 situation")