बड़ा हादसा VIDEO: करंट लगने से 2 बच्चों सहित 11 की मौत.... 15 घायल.... रथयात्रा में शामिल थे हजारों लोग.... करंट लगने से श्रद्धालुओं की मौत.... देखें VIDEO.....
11 people died electrocution incident Rs 5 lakh each announced as financial assistance




11 people died, electrocution incident
Tamil Nadu: कालीमेडु में मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें शामिल होने रात से ही आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आई हुई थी. तमिलनाडु के तंजावुर जिले में रथयात्रा के दौरान हाई ट्रांसमिशन लाइन के चपेट में आने से पालकी में सवार 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 लोग घायल हो गए. मृतकों में 2 बच्चे भी हैं. घटना की सूचना मिलने पर सीएम एमके स्टालिन भी मौके पर जाने वाले हैं. उन्होंने मृतकों के परिजन को 5 लाख सहायता राशि देने का ऐलान किया है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं. (11 people died after a temple car (of chariot festival) came in contact with a live wire in the Thanjavur district)
तंजावुर में सुबह रथयात्रा निकली थी. कालीमेडु के अप्पर मंदिर में हाई ट्रांसमिशन लाइन के चपेट में आ गई और देखते ही देखते पालकी में आग लग गई और 11 लोग जिंदा जल गए. तिरुचिरापल्ली के मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक वी बालकृष्णन ने कहा कि हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. वहीं, अधिकारियों में मीडिया से चर्चा में कहा कि आम तौर पर रथयात्रा मार्ग पर बिजली लाइन बंद कर दी जाती है. (Tamil Nadu: 11 people lost their lives in Thanjavur district during a temple chariot procession after it came into contact with a live wire)
पालकी इतनी ऊंची नहीं थी कि हाई-ट्रांसमिशन लाइन को छू सके, और इस तरह इस बार बिजली की सप्लाई बंद नहीं की गई. ऐसा लगता है कि सजावटी संरचना के चलते पालकी की ऊंचाई बढ़ गई थी और परिणामस्वरूप, यह लाइव वायर के संपर्क में आ गई. सैकड़ों भक्तों के बीच भगवान का रथ खींचने की होड़ मच गई, तभी एकाएक बिजली का तार रथ से टच हो गया और करंट से मौके पर ही 2 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई. ( Tamil Nadu, Thanjavur electrocution incident | Rs 5 lakh each announced as financial assistance for 11 people who died in the incident, as announced by Chief Minister's Office)