CG- मां-बेटे ने की आत्महत्या: एक ही रस्सी से लटके मिले मां-बेटे के शव.... बोल और सुन नहीं सकता पति.... फैली सनसनी.....
Chhattisgarh mother-son commits suicide dead body found hanging together




Chhattisgarh, mother-son commits suicide, dead body found hanging together
बिलासपुर (Bilaspur)। कोटा थाना क्षेत्र में मां-बेटे ने जान दे दी (mother-son commits suicide)। मां-बेटे की लाश एक साथ फांसी पर लटकती मिली (dead body found hanging together) है। आर्थिक तंगी (Financial scarcity) के चलते मां-बेटे (mother and son) ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। दोनों ने एक ही रस्सी को फंदा बनाकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटा रही है। ग्रामीणों ने सुबह इस घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंचकर पूछताछ शुरू की, तब पता चला कि मृतक महिला का पति न तो ठीक से बोल पाता है और न ही सुन सकता है। (Chhattisgarh, mother-son commits suicide, dead body found hanging together, Bilaspur, Financial scarcity, mother and son)
पुलिस ने उससे पूछताछ की, तब उसने इशारों में बताया कि वह बाहर में सो रहा था और मां-बेटे अंदर कमरे में सो रहे थे। ग्राम कलारतराई में रहने वाली कृष्णा बाई मानिकपुरी (40) रोजी-मजदूरी करती थी। वह गांव में झाड़ू लगाती और बर्तन भी साफ करती थी। उसका बेटा अशोक दास (21) भी रोजी-मजदूरी करता था। मंगलवार सुबह होने के बाद भी दोनों देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले। इस पर पिता ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आहट सुनाई नहीं दी। (Chhattisgarh, mother-son commits suicide, dead body found hanging together, Bilaspur, Financial scarcity, mother and son)
कुछ देर बाद उनके पिता ने पड़ोसी बच्चे को बुलाकर रोशनदान से अंदर भेजा, तब मां-बेटे की लाश फंदे पर लटक रही थी। प्रारंभिक जांच और पूछताछ में पता चला है कि महिला व उसके बेटे के साथ पति भी रहता था। तीन सदस्यों के परिवार में पिता कोई काम नहीं करता था। बेटा कभी-कभार मजदूरी करने जाता था। वहीं उनकी मां अकेली परिवार चलाती थी। ऐसे में आशंका है कि आर्थिक तंगी के चलते मां-बेटे ने आत्महत्या की होगी। पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि युवक भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। (Chhattisgarh, mother-son commits suicide, dead body found hanging together, Bilaspur, Financial scarcity, mother and son)