CG- बिजली विभाग का मैनेजर गिरफ्तार: CSEB के CSPDCL का मैनेजर रंगे हाथों पकड़ा गया.... कुल चार पकड़े गए.... कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....
Chhattisgarh Electricity department manager arrested CSEB manager of CSPDCL caught red handed




Chhattisgarh, Electricity department manager arrested
बिलासपुर। एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट एवं थाना सिविल लाइन ने संयुक्त कार्यवाही की। CSPDCL का मैनेजर ही बिजली टावर में लोहे के एंगल के चोरी का आरोपी निकला। सीएसईबी के CSPDCL का मैनेजर टावर का सामान बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन से एक टीम अवैध कबाड़ पर कार्रवाई हेतु रवाना की गई थी जो टीम के द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध कबाड़ के साथ आरोपियों को पकड़ा गया।
टीम के द्वारा मंगला चौक के पास सोनू कबाड़ी के गोदाम को चेक करने पर गोदाम से अवैध रूप से रखे हुए कबाड़ को बरामद किया गया कबाड़ के संबंध में नोटिस देने पर कोई कागजात पेश नहीं किया गया टीम के द्वारा मौके पर कबाड़ को जप्त कर 41(1- 4) जा फो के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति पिकअप में बिजली का सामान बिक्री करने बाबा कबाड़ी के गोदाम जा रहा है सूचना मिलने पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दबिश दिया गया जो एक पिक अप में बिजली का सामान जिसमें कॉपर वायर, लोहे के एंगल सहित अन्य सामान लोड था मौके पर ड्राइवर के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोहर सिंह सलाम पिता काशीराम सलाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम उपका थाना कोटा का बताया।
पूछताछ पर प्रारंभ में गुमराह करता रहा। बारीकी से टीम के द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह बिजली विभाग में CSPDCL कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा कंपनी के द्वारा लगाए गए टावर से एंगल को काटकर तथा कंपनी के तार को चोरी कर कबाड़ में बिक्री करने आया था। जिसे चोरी के माल के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। गोदाम को चेक करने पर टावर से संबंधित अन्य सामग्री मिला पुलिस टीम के द्वारा कंपनी के मैनेजर ड्राइवर तथा कबाड़ी सहित सामान को जप्त किया गया तीनों आरोपियों के विरुद्ध 41(1- 4 ) की कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी
1-दीपराज बघेल पिता नरेंद्र बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी कुदुदंड सिविल लाइन
2-कार्तिक बघेल पिता सोन चरण बघेल उम्र उम्र 50 वर्ष निवासी कोनी बिलासा ताल
3,-मनोहर सिंह सलाम पिता काशीराम सलाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम उपका कोटा
4-इंद्रदेव पोर्ते पिता मंडली पोर्ते उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम उपका थाना कोटा बिलासपुर
फरार आरोपी
1- साजिद खान उर्फ बाबा कबाड़ी मंगला
जप्त सामग्री
1- बिजली टावर का एंगल - 14 नग
2- बिजली तार एलुमिनियम का -04 बंडल
3- एक बोलेरो वाहन
4- लोहे का पाइप - 08 नग