CG- 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड BREAKING: डिजिटल हुई घूस! एक्सीडेंट में घायल युवक से पुलिसकर्मियों ने फोन पे पर मांगी 50 हजार की रिश्वत... प्रधान आरक्षक व आरक्षक निलंबित... देखें आदेश.....
Chhattisgarh News, 2 policemen suspended, Bribery became digital!, policemen asked for a bribe of 50 thousand on phone pay from youth injured in accident, Head constable and constable suspended




Chhattisgarh News, 2 policemen suspended, Bribery became digital!, policemen asked for a bribe of 50 thousand on phone pay from youth injured in accident, Head constable and constable suspended
Bilaspur: दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. एसएसपी ने निलंबन आदेश जारी किया है. पुलिसकर्मियों ने फोन पे पर 50 हजार की रिश्वत मांगी. प्रधान आरक्षक व आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है. चकरभाठा क्षेत्रान्तर्गत काली दाबा के सामने हुई सडक दुर्घटना में आहत राजेश देवनाथ को पुलिस कार्यवाही एवं मारपीट से भयभीत कर अवैध परितोष प्राप्त कर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने पर प्र.आर. 675 प्रवीण पाण्डेय और 2- आर. 1310 चंद्रकांत निर्मलकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, बिलासपुर सम्बद्ध किया गया है.
निलंबन अवधि में इन्हें निलंबन के नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे. घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र में घटित हुई थी. कोरबा जिले के पाली निवासी व्यापारी राजेश देवनाथ पार्टी मनाने बिलासपुर आये थे. तंत्रा बार से पार्टी कर वह खाना खाने के लिए देर रात काली ढाबा गए थे. इसी दौरान चकरभाठा थाना क्षेत्र में उनकी कार को रांग साइड से आकर इको स्टार कार ने ठोकर मार दी. एक्सीडेंट में राजेश देबनाथ बुरी तरह घायल हो गए और उनके दोनो पैर टूट गए.
दुर्घटना के बाद घटना स्थल पहुँचे चकरभाठा थाना के पेट्रोलिंग स्टाफ में चलने वाले आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर ने शराब पीकर गाड़ी चलाने व एक्सीडेंट करने का मामला बनाने की धमकी देकर घायल से 50 हजार रुपये वसूल लिए. पेट्रोलिंग में चलने वाले प्राइवेट वाहन चालक के खाते में फोन पे से 50 हजार रुपये मंगवा लिए. पीड़ित जब दूसरे दिन अस्पताल में भर्ती था तब आरक्षक चन्द्रकांत निर्मलकर ने फोन कर फिर से राजेश देबनाथ ने तीस हजार रुपये मांगे.