CG Assembly Election 2023 : महिला मतदाताएं निभाएंगी यहां चुनाव में निर्णायक की भूमिका, जानिए क्या कहता है चुनावी गणित....
भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव में 256 मतदान केंद्र थे जो इस वर्ष 10 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अब 266 मतदान केंद्रों में मतदान किया जाएगा, वही मतदाता सूची में पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।




भानुप्रतापपुर। भारतीय निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है।छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवम्बर को चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख का एलान होते ही प्रदेश में अचार संहिता लागू हो चुकी है। आने वाले महीने 7 नवम्बर को छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण में मतदान होना है। दोनों ही पार्टी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में जुटी हुई है तो वही प्रशासन भी चुनाव को लेकर अपनी कमर कस ली है। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव में 256 मतदान केंद्र थे जो इस वर्ष 10 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अब 266 मतदान केंद्रों में मतदान किया जाएगा, वही मतदाता सूची में पुरूषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।
भानुप्रतापपुर विधानसभा क्रमांक 80 अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित है। इसके अंतर्गत तीन तहसील भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल और चारामा शामिल है। 2023 विधानसभा चुनाव में यहां 266 मतदान केंद्र बनाये गए है। जिसमें भानुप्रतापपुर तहसील में 99, दुर्गूकोंदल में 62 और चारामा में 105 मतदान केंद्र है । 2023 के चुनाव में कुल मतदाताओ की संख्या 202826 है। जिसमें पुरुष 98549 व महिला 104275 है तथा 2 अन्य है। पुरषों के मुकाबले महिला मतदाताओ की संख्या 5726 मतदाता ज्यादा हैं।