CG- डबल मर्डर का पर्दाफाश: जादू-टोने के शक में पति-पत्नी की हत्या... घर में घुस दंपति को पीट-पीट कर किया अधमरा... फिर घोंट दिया गला... 4 गिरफ्तार... 3 सगे भाई शामिल.....
Double Murder Busted, Chhattisgarh Crime, husband-wife murder, 4 arrested दंतेवाड़ा। दोहरे हत्याकांड में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जादू टोना के शक में ग्रामीण दम्पति की हत्या की गई थी। पति-पत्नी के हत्या में एक ही परिवार के 03 सगे भाई शामिल है। दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर का मामला है। भीमा करटामी उम्र 45 वर्ष जाति माड़िया एवं नंदे करटामी उम्र 40 वर्ष जाति माड़िया साकिनान जबेली स्कूलपारा को मारपीट कर गला घोटकर दोनों की हत्या की गई थी।




Double Murder Busted, Chhattisgarh Crime, husband-wife murder, 4 arrested
दंतेवाड़ा। दोहरे हत्याकांड में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जादू टोना के शक में ग्रामीण दम्पति की हत्या की गई थी। पति-पत्नी के हत्या में एक ही परिवार के 03 सगे भाई शामिल है। दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के थाना अरनपुर का मामला है। भीमा करटामी उम्र 45 वर्ष जाति माड़िया एवं नंदे करटामी उम्र 40 वर्ष जाति माड़िया साकिनान जबेली स्कूलपारा को मारपीट कर गला घोटकर दोनों की हत्या की गई थी।
रिर्पोट पर थाना अरनपुर में अप० कं0-11/2022 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में दम्पति की हत्याकांड की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी अरनपुर को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। जिसके पालन में अनुविभागीय अधिकारी कमलजीत पाटते के नेतृत्व में निरीक्षक पी० एल० ध्रुव थाना प्रभारी अरनपुर, उपनिरीक्षक रिजवान अहमद, सुनील जैन एवं थाना स्टाफ द्वारा हत्या में शामिल आरोपियों की पतासाजी कर 24 घंटे के अन्दर दोहरे हत्याकांड में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
क्रमशः (1) देवा कोर्राम पिता स्व० आयता कोर्राम उम्र 39 वर्ष निवासी पटेलपारा जबेली, (2) लखमा कोर्राम पिता स्व० आयता कोर्राम उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी पटेलपारा जबेली, (3) लिंगा कोर्राम पिता स्व० आयता कोर्राम उम्र 32 वर्ष निवासी पटेलपारा जबेली एवं (4) सुक्का कोर्राम पिता हड़मा कोर्राम उम्र 33 वर्ष निवासी पटेलपारा जबेली थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जादू टोना के शक में हत्या करना बताये जाने पर आरोपियों को दिनांक 04.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।